जशपुर

सडक़ निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी सूरत से समझौता बर्दाश्त नहीं- मिंज
11-Dec-2022 7:37 PM
सडक़ निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी सूरत से समझौता बर्दाश्त नहीं- मिंज

‘छत्तीसगढ़’संवाददाता 

जशपुरनगर, 11 दिसंबर। विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज ने खुटगांव से देवरी तक एवं लुड़ेग से फरसाबहार-तपकरा थाना चौक तक चल रहे सडक़ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत देवरी-खुटगांव  सडक़ करीब 4 किमी मरम्मत बीटी वर्क सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग  द्वारा लुड़ेग से फरसाबहार होते हुए तपकरा थाना चौक तक सडक़ मरम्मत बिटी वर्क एवं नवनिर्माण कार्य चल रहा है, जिसे  विधायक ने निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

कहा -लंबे समय से क्षेत्रीय लोग इस सडक़ निर्माण कार्य की मांग कर रहे थे। सडक़ निर्माण कार्य से सडक़ किनारे से लगे सैकड़ो  परिवार धूल मिट्टी से मुक्ति एवं लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्रीय विकास के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। वह समय समय पर सडक़ की गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहेंगे।

इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव, वरिष्ठ नागरिक राजू शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस जिला अध्यक्ष इफ्तकार हसन, राजू प्रजापति, पंकज गुप्ता, देवसिंह, पुरन वर्मा मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news