धमतरी

नशीली दवाओं संग गिरफ्तार युवक को 10 साल कैद, 1 लाख जुर्माना
16-Dec-2022 3:30 PM
नशीली दवाओं संग गिरफ्तार युवक को 10 साल कैद, 1 लाख जुर्माना

धमतरी, 16 दिसंबर। डेढ़ साल पहले 23 पैकेट ड्रग्स के साथ गिरफ्तार शहर के युवक को 10 साल की सजा हुई है। साथ ही 1 लाख रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया। यह फैसला विशेष सत्र न्यायाधीश केएल चरयाणी ने सुनाया है। आरोपी को कोतवाली पुलिस ने रुद्री रोड स्थित एक निजी स्कूल के पास प्रतिबंधित नशीली दवा की बिक्री करते पकड़ा था।

यह कार्रवाई 10 जुलाई 2021 की है। मुखबिर सूचना पर घनेंद्र देवांगन (26) महिमा सागर पारा वार्ड को पुलिस ने पकड़ा। बाइक सीजी 05 आर 6898 की तलाशी पुलिस ने ली, तो प्रतिबंधित नशीली दवा का 23 डिब्बा मिला। प्रत्येक डिब्बा में 6 पत्ता नीले रंग व प्रत्येक पत्ता में 24 नग कैप्सूल कुल 138 पत्तों में 3312 नग कैप्सूल बरामद किया गया था। इसकी कीमत 21600 रुपए थी। पुलिस ने इस मामले का चालान कोर्ट में पेश किया। विशेष सत्र न्यायाधीश केएल चरयाणी ने सभी गवाहों व सबूतों के आधार पर आरोपी घनेंद्र देवांगन को दोषी पाया।

इसके बाद उन्होंने अपना फैसला सुनाया। शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक नंदकुमार देवांगन ने किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news