धमतरी

दक्षिण भारत की यात्रा कर लौटे स्काउट्स-गाइड्स
16-Dec-2022 3:36 PM
दक्षिण भारत की यात्रा कर लौटे स्काउट्स-गाइड्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 16 दिसंबर।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम एवं अनेकता में एकता के उद्देश्य से 6 दिवसीय राज्यस्तरीय स्काउटर - गइडर हाइक कार्यक्रम दक्षिण भारत में हुआ,  जिसमें धमतरी जिले के स्काउटर तटीय राज्य तमिलनाडु और केरल राज्य का प्राकृतिक और पुरातात्विक भारत का अध्ययन किया।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में धमतरी जिले से शामिल हुए जीवनलाल  साहू, दुर्गेश द्विवेदी, पूनम यादव, हेमंत जांगड़े, विष्णुप्रसाद सोनवानी, शशि बंसोर, दीपमाला साहू, पूजा मढरिया, उर्मिला ध्रुव ने बताया कि दक्षिण भारत के तमिलनाडु चेन्नई से हक प्रारंभ हुई । जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के स्काउटर - गाइडर के साथ फाल्स, फोक्र्स वाक, अपर लेक, ग्रीन वैली व्यू, कन्याकुमारी में स्थित विवेकानंद मेमोरियल, विभीषण मंदिर, रामझरोखा, धनुक्कोटि शक्तिपीठ कन्याकुमारी मंदिर अम्मा मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, गांधी मंडपम तिरुवनंतपुरम स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर, त्रिवेन्द्रम पुवर बोट हाउस का भ्रमण किया ।

दल में शामिल लोगों ने रामेश्वरम में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन संघर्ष से जुड़े संग्रहालय का भ्रमण किया। हिन्द महासागर, बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर के संगम बिन्दु के प्राकृतिक सौंदर्य, गंगाभिषेक, शक्तिपीठ, संतुलन पत्थर सहित अनेक ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थलों की विविधता जानी । कैलाश सोनी, जीवनलाल साहू, शशि बसोर, नेमलाल मंगले, विनोद पांडेय, गणेश साहू, संजय जैन, नीरज रणसिंह, वनिता मगर, नम्रता पाठक, अंजलि दुबे, आलोक जाधव, रजनी जगताप, हनुमान सिंह वर्मा, टिकेश्वर प्रसाद ने दल को बधाई दी है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news