धमतरी

अफसरों ने किया स्कूलों का निरीक्षण, 95 शिक्षक मिले अनुपस्थित, सभी का कटेगा एक दिन का वेतन
16-Dec-2022 4:20 PM
अफसरों ने किया स्कूलों का निरीक्षण, 95 शिक्षक मिले अनुपस्थित, सभी का कटेगा एक दिन का वेतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 दिसंबर।
जिले में 1349 प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल संचालित है। शिक्षा विभाग के अफसरों ने डीईओ के निर्देश पर गुरुवार को स्कूलों का एक साथ निरीक्षण किया। 

करीब 200 से अधिक अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षा का गुणवत्ता परखा। इस दौरान लापरवाह शिक्षकों को चेतावनी मिली। समय पर स्कूल नहीं आने वाले कई शिक्षकों की पोल खुली। अधिकारियों को 95 शिक्षक अनुपस्थित मिले। सभी को चेतावनी पत्र जारी हुआ। साथ ही डीईओ ने एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।

सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने सरकार लगातार कोशिश कर रही, लेकिन जिले के कुछ लापरवाह शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच रहे है। गुरूवार को विकासखंड अधिकारी, सहायक विकासखंड अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक ने स्कूलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को धमतरी ब्लॉक में 48 शिक्षक, कुरूद में 37 शिक्षक व मगरलोड ब्लॉक में 10 शिक्षक अनुपस्थित मिले। जिला मिशन समन्वयक धमतरी द्वारा शासकीय उमावि मुजगहन का निरीक्षण किया। सभी शिक्षक मौजूद थे, लेकिन पंजीकृत 284 विद्यार्थियों में से 19 अनुपस्थित थे।

स्कूलों में सुबह 9.45 बजे तक उपस्थित होंगे शिक्षक
डीईओ बृजेश वाजपेई ने कहा कि सभी स्कूलों में शिक्षक सुबह 9.45 बजे तक स्कूल में उपस्थित होंगे। 10 बजे से पढ़ाई शुरू करेंगे। लापरवाह शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान स्कूल से गायब मिले 95 शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटेगा। सभी को समझाइश नगरी के 105 स्कूलों का निरीक्षण

बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने शासकीय प्राथमिक स्कूल मुकुंदपुर, अमली पारा, एबीईओ माहेश्वरी ध्रुव ने शासकीय मिडिल स्कूल गोरेगांव, बांधापारा नगरी का निरीक्षण किया। बीआरसी रामुलाल साहू ने शासकीय प्राथमिक स्कूल चारगांव, पुरानी बस्ती चारगांव का निरीक्षण किया। संकुल शैक्षिक समन्वयकों ने 105 स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए विशेष कार्य योजना बनाने शिक्षकों को निर्देश दिया। कमजोर बच्चों की पहचान, कक्षा अनुसार सीखने की प्रतिफल, सोशल इमोशनल लर्निंग पर काम, कक्षा स्तर, शुरुआती स्तर, गणित कौशल विकास अभियान पर फोकस करने कहा। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news