धमतरी

छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी देखने गोजी ने मुख्यमंत्री को दिया नेवता
19-Dec-2022 3:40 PM
छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी देखने गोजी ने मुख्यमंत्री को दिया नेवता

जमाल रिजवी
कुरुद, 19 दिसंबर (छत्तीसगढ़ संवाददाता)। कुछ कर दिखाने का जज्बा दिल में हो तो असंभव कुछ भी नहीं इस सूत्र वाक्य पर अमल करते हुए ग्राम पंचायत गोजी के पढ़े लिखे युवा सरपंच ने शासकीय योजनाओं को इस अंदाज में जमीं पर उतारा है जिसे देखने केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारी, अन्य जिलों के जनप्रतिनिधि आते जाते रहते हैं। अब इस माडल पंचायत में मुख्यमंत्री के आने की चर्चा जोरों पर है। इसको लेकर अधिकारी भी अग्रिम तैयारी में जुटे हैं। 

धमतरी जिला के कुरुद जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गोजी में करीब 230 घरों में में 12 सौ की आबादी निवास करती हैं। यहां के लोगों ने 2005 के पंचायत चुनाव में सरकारी स्कूल के बच्चों को सात साल तक निशुल्क शिक्षा देने वाले युवा थानेश्वर तारक को अपना सरपंच चुना था। काम पसंद आने की वजह से 2010 में पत्नी ईश्वरी तारक को पंचायत की कमान सौंपी। राजनीतिक घेराबंदी के चलते 2015 में उन्हें मामुली अंतर से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन 2020 के चुनाव में गांव वालों ने फिर से थानेश्वर के हाथ में पंचायत की बागडोर सौंप दी। पिछले दो कार्यकाल में उन्होंने मनरेगा एवं गौण खनिज मद की राशि खर्च करने में तालाब गहरी करण, चारागाह, गौठान, खेल मैदान समतलीकरण, धरसा, नाली, पेयजल श्रोत निर्माण जैसे बुनियादी कामों में फ़ोकस किया था। इस कार्यकाल में उन्हें भूपेश सरकार की नरुवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी का साथ मिला तो ऐसा काम किया कि उसे देखने दुर दुर से लोग गांव आ रहें हैं। खेती बाड़ी हेतु नरुवा नाली को संरक्षित किया गया। गांव में तैयार 4 जलश्रोत से चौबीस घंटे हरघर जल आपूर्ति हो रही है। 

8 एकड़ में चारागाह तैयार कर वहां तार फेंसिंग और पाइए लाइन विस्तार किया गया। यहां बने डेढ़ एकड़ के नया तलाब एवं पुराने तालाबों को मछली पालन के लिए मछुआरों को आंबटित किया गया है। मछुवा सहकारी समिति से जुड़े मन्नुलाल, रुक्मिणी तारक आदि ने बताया कि पिछले साल तालाबों से मछली बेच कर हमने 8 लाख का मुनाफा कमाया, इस सीजन में 20 लाख का लाभ अर्जित करने की तैयारी है। गौठान में पशुओं के लिए चारा, पानी, छांव की व्यवस्था एवं मणीकंचन केन्द्र बनाया गया है। प्रतिदिन दस क्विंटल गोबर खरीद हो रही है, यहां 27 नग टांका बनाया गया है, जिसमें तैयार वर्मी कम्पोस्ट खाद बेच कर लक्ष्मी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने दो लाख रुपए कमाए हैं। बकरी एवं मुर्गी पालन शेड निर्माण का काम जोरों पर है इन सब कामों की देखभाल हेतु 11सदस्यी गौठान समिति बनाई गई है। बाड़ी योजना के तहत 6 एकड़ जमीन तैयार कर 6 महिला समूह को काम सौंपा गया है। उर्वशी, बिन्दु साहू, चमेली तारक, बिसाखा यादव ने बताया कि 4 एकड़ बाड़ी में भटा, भिंडी, गोभी, टमाटर, लौकी आदि सब्जी का उत्पादन कर प्रति समूह ने 40 से 50 हजार रूपए का मुनाफा कमाया। 2 एकड़ में दुसरी बहनों ने केला बाड़ी लगाया है। 

पेशे से वकील थानेश्वर तारक का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजना नरुवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी ने मुझे बहुत प्रभावित किया मैंने तय किया कि अपनी पंचायत में इस परिकल्पना को साकार करुंगा, ग्रामवासी एवं अधिकारियों का सहयोग मिला तो हमने इसे पूरा कर दिखाया। यहां के 189 जॉब कार्डधारी सभी मजदूरों को हर साल 150 दिनों का काम मिल रहा है। विभिन्न समूह से जुड़े महिला पुरूष खुशहाल जीवन जी रहे हैं। प्रर्यावरण संरक्षण के लिए पंचायत सीमा के तीन स्थान पर 32 एकड़ जमीन में आम, पाम, निम्बू, कटहल, नीम, करण आदि प्रजाति के पौधे लगा देखभाल के लिए आदमी तैनात किया गया है। सरपंच श्री तारक ने बताया कि हर हाथ को काम, हर घर तरक्की के उद्देश्य से गांव को शहरीकरण का रुप देने के लिए शासकीय योजनाओं का सहारा लिया गया। छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी के सहारे गोजी को प्रदेश के मानचित्र में अलग पहचान दिलाने एवं गांव को व्यवसायिक हब और टुरिस्ट प्लेस बनाने का काम जारी है। जिसके तहत स्कूलों में रंग-पेंटिंग, चित्रकारी, गार्डन, मैदान खेलकूद समाग्री से परिपूर्ण कर निजी स्कूलों जैसा बनाया गया। आंगनबाड़ी भवन, एवं सार्वजनिक शौचालय का कायाकल्प कर मॉडल स्वरुप दिया गया। साफ सुथरी सडक़, दोनों ओर मुस्कुराते फूलों के पौधे रात में जगमगाती सोडियम लाइट, तालाबों में हुए सौंदर्यीकरण, शानदार पंचायत भवन को देख सभी खुश होते हैं। यहां के श्मशान घाट को पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। पोषण आहार एवं स्वच्छता के क्षेत्र में हुए अच्छे काम को देख स्वास्थ्य विभाग ने हमें मोतियाबिंद मुक्त पंचायत का दर्जा दिया है। 

पूर्व सरपंच ईश्वरी तारक,उप सरपंच उमेश साहू विशाल नगारची, बरातु साहू, टीएल निशाद, विज्ञान साहू, ऊषा मानिकपुरी,मोहनी साहू आदि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेंट मुलाकात करने गांव आने का नेवता दिया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news