धमतरी

गीता के ज्ञान को व्यवहारिक जीवन में उतारना जरूरी-शास्त्री
19-Dec-2022 4:15 PM
गीता के ज्ञान को व्यवहारिक जीवन में उतारना जरूरी-शास्त्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 19 दिसंबर।
मानव कल्याण के लिए कृष्ण सखा परिवार द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के समापन तिथि पर कथावाचक प्रमोद शास्त्री ने बताया कि भागवत पुराण नहीं है भगवान है । प्रत्येक व्यक्ति को गीता का पाठ कर इसके ज्ञान को व्यवहारिक जीवन में उतारना चाहिए।  

सांसद आदर्श ग्राम चर्रा में पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में 9  से 17 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से पांच बजे तक आचार्य प्रमोद शास्त्री बेमेतरा वाले ने प्रवचन के माध्यम से धर्म का मर्म समझाया। 

आयोजक कृपाराम यादव, प्रदीप, गणपति, तेजा सहित यादव परिवार ने कथा में शामिल श्रद्धालु का रोज़ स्वागत अभिनन्दन किया। कथा श्रवण करने वालों में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू,पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, श्रीमती प्रतिभा अजय चन्द्राकर, मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, जिला पंचायत सभापति तारणी चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, भानु चंद्राकर ज्योति चंद्राकर, रधुनंदन साहू ,राजेश यादव , राजदीप हेमचंद यादव दुर्ग, एलपी गोस्वामी जानसिंह यादव, रामस्वरूप साहू, दिनेश चन्द्राकर, मालक राम साहू, रामेश्वर, द्वारिका सिन्हा, लीलाधर, चेतन, अशोक यादव, कृष्णसखा परिवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन शामिल हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news