धमतरी

रामचरित मानस गान स्पर्धा शुरू
19-Dec-2022 6:36 PM
रामचरित मानस गान स्पर्धा शुरू

नगरी, 19 दिसंबर। कुकरेल के सभी मुहल्लों में कलश यात्रा होकर निकली जिसमें सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव शामिल हुई। कलश यात्रा बांसपारा कार्यक्रम स्थल पहुंचने के बाद भगवान श्रीराम चंद्र के तैल चित्र पर पूजा अर्चना करने के बाद समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने कहा कि भगवान श्रीराम चंद्र के त्याग, तपस्या के कारण आज मर्यादा पुरूषोत्तम का दर्जा दिया गया। छत्तीसगढ़  मुखिया भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में राम वनगमन पथ का काम शुरू किया है। छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम से काफी करीब का नाता है माता कौशिल्या खुद छत्तीसगढ़ कि राजकुमारी थी, वहीं भगवान राम ने भी अपने वनवास के दौरान काफी वक्त छत्तीसगढ़ में गुजारा।  छत्तीसगढ़ में पौराणिक धार्मिक व ऐतिहासिक मान्यताओं के आधार कई ऐसे स्थान मिल जाएंगे जिन्हें भगवान राम से जोडक़र देखा जाता है।  रामवन गमन पथ में इन सभी स्थानों को सरकार जोडऩे का प्रयास कर रही है। धमतरी जिला में सप्त ऋषि आश्रम का सौंदर्यीकरण किया जाना है। नगरी सिहावा को पर्यटन हब के रूप में विकसित किए जाने की योजना है जिससे हमारे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार का साधन उपलब्ध होगा। इस मंच से विधायक द्वारा रंग मंच बनाने की घोषणा की गई।

उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल के पूर्व अध्यक्ष करण चंद्राकर, वरिष्ठ कांग्रेसी श्याम- सुंदर सिन्हा, कमल नारायन सिन्हा, टी आर कुम्भज,भोजबती धु्रव सरपंच कुकरेल, संरक्षक एवं आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news