धमतरी

सिहावा विधायक ने सरकार के साथ अपनी उपलब्धियां बताईं
19-Dec-2022 6:51 PM
सिहावा विधायक ने सरकार के साथ अपनी उपलब्धियां बताईं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 19 दिसंबर। कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने पर सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह 4 साल गौरव और स्वाभिमान के है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राज्य के हर वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में परिवर्तन आया। कांग्रेस की सरकार ने हर वर्ष के विकास के लिए प्रभावी योजना बनाकर उनका जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन किया। किसानों का कर्जामाफ, बिजली बिल हाफ, युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के द्वार खोले गए, आउट सोर्सिंग बंद किया गया, आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए विशेष योजना बनाई गई, राज्य की संस्कृति को संवर्धित करने का काम किया गया।

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 36 प्रमुख वायदें में से 90 प्रतिशत से अधिक वायदें को पूरा कर चुकी है चार साल के कार्यकाल में सरकार ने आधा समय कोरोना महामारी से निपटने मे लगाया उसके बावजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार की अपने वायदों को पूरा करने की प्रतिबद्धता ही है कि पांच साल के लिए किए गए 36 वादों में 90 प्रतिशत वादों को सरकार ने पूरा कर दिखाया और अन्य महत्वपूर्ण वादों को पूरा करने के लिए कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। शिक्षा के स्तर को उपर चढ़ाने के लिए आत्मानंद स्कूल की स्थापना करना जिससे गरीब तपके के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नि:शुल्क प्राप्त कर सके, स्वास्थ्य के संबंध में हमारी सरकार ने गांव - गांव मे हाट बाजार क्लिनिक, नगरीय निकाय में वार्ड स्तर पर चलित हास्पिटल से लोगों के स्वास्थ्य के देख भाल कर रहे है। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 20 लाख तक के ईलाज की सुविधा तथा 16 सरकारी जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा आरंभ की गई।

हमारे सिहावा विधानसभा क्षेत्र में समर्थन मूल्य मे धान खरीदी 1698129.23 मि.टन खरीदी 100772़.85 लाख रू. का भुगतान किया गया। राजीव न्याय योजनांतर्गत से राशि 23960.89 लाख रू. 94262 किसान लाभान्वित हुए। सिहावा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत धान उपार्जन केन्द्र, रिसगांव, घुरावड़, दुगली, सियारीनाला, मूलगांव, करैहा खोला गया।

विद्युत विभाग बिजली बिल हाफ योजना अंतर्गत 4 वर्षों मे 95973 उपभोक्ताओं को कुल 9.79 करोड़ रू. की छुट प्रदान की गई। कृषि पंप एवं जीवन ज्योति योजना में 20450 उपभोक्ताओं को कुल 6.56 करोड़ रू. छुट प्रदान की गई। ग्राम पंचायत सांकरा मे नवीन वितरण केन्द्र की स्थापना किया गया जिसमें लाभान्वित ग्राम 41 एवं लाभान्वित उपभोक्ता 6600 को लाभ प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री ग्रामीण यांत्रिकी विद्युतीकरण योजना अंतर्गत छिपली, आमगांव, पदमपुर, खम्हरिया हेतु 10 लाख की लागत से विस्तार किया।

सिहावा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सिंचाई कर कर्जमाफी योजना से 127 ग्रामों के 23416 किसानों का 169.939 लाख रू. कर्जमाफ, सौर सुजला योजनांतर्गत 504 कृषि पंपो को उर्जीकृत किया गया। सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र 55, सामुदायिक वन अधिकार मान्यता प्रत्र 1281, व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र 9846, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत 7 सडक़ों का निर्माण किया जिसकी लागत 4113.14 लाख रू. मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत 5 सडक़ लागत 707.53 लाख रू. केन्द्र परिवर्तित नाबार्ड के तहत घठुला-पोड़ागांव- बिरनासिल्ली कैंप तक 10 कि.मी. पक्की सडक़ निर्माण 12.36 करोड़, समग्र विकास 76 कार्य 433.12 लाख के विभिन्न कार्य, विधायक निधि से 203 कार्य 971.82 लाख के विभिन्न निर्माण कार्य, मध्यक्षेत्र प्राधिकरण 98 कार्य 595.70 लाख के विभिन्न कार्य, आंगनबाड़ी निर्माण 55 नग 354.75 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग 18 कार्य 354.75 लाख के विभिन्न कार्य, डी.एम.एफ. से 11 कार्य 142.54 लाख अनुसुचित जाति प्राधिकरण 5 कार्य 31.55 लाख, स्कूल शिक्षा मद 35 कार्य 293.64 लाख, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत 19 कार्य 182.70 लाख, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 71 कार्य 179.00 लाख नगरीय निकाय 463.39 लाख मूलभूत अधोसंरचना का कार्य एवं बांधा तालाब सौंदर्यीकरण 164.20 लाख, मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना 27 कार्य 231.65 लाख, गौठान का निर्माण नगरी एवं मगरलोड 150 नग 1457.49 लाख, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण 206 कार्य 608.91 लाख, जल जीवन मिशन अंतर्गत 240 कार्य 832.32 लाख, उच्च स्तरीय पुल निर्माण (सेतु निगम) 03 कार्य 2159.03 लाख, गोधन न्याय योजना से 103.00 लाख जिसमें 90 लाख का भुगतान हो गया है। जनसंपर्क निधि अनुदान 341 संस्था/समूहों को 22.50 लाख, स्वेच्छानुदान राशि 475 व्यक्तियों को 80.55 लाख, नरेगा से 14425 कार्य लागत 24069.80 लाख, परियोजना प्रशासक 184.50 लाख, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग 222 कार्य 1228.31 लाख के विभिन्न कार्य, उद्यानिकी विभाग 6274 कार्य 405.90 लाख विभिन्न योजना के द्वारा 6274 हितग्राही लाभान्वित हुए। बोरबांधा जलाशय बांध एवं नहरों का जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण कार्य 1954.74 लाख रू. एवं फुटहामुड़ा नहर निर्माण 7393.57 लाख रू. की स्वीकृति प्रदान की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news