धमतरी

वॉलीबॉल में भाठागांव का दबदबा बरकरार-चन्द्राकर
20-Dec-2022 7:29 PM
वॉलीबॉल में भाठागांव का दबदबा बरकरार-चन्द्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 दिसंबर।
ग्राम पंचायत भाठागांव के युवा सरपंच खेमराज चन्द्राकर की अगुवाई में आयोजित छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर पीएस एल्मा के हाथों नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण कराया गया। 

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के मौके पर सरपंच श्री चन्द्राकर ने भूपेश सरकार के चार साल और अपनी सरपंची के तीन साल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि सडक़ चौड़ी करण के बाद यात्रियों को धूप और बरसात में खुले आसमान तले बस का इंतजार करना पड़ रहा था, जिसे देख पंचायत ने यहां रात्रि प्रतिक्षालय का निर्माण कराया है। इस मौके पर उप सरपंच ओमप्रकाश साहू, सचिव गितेश्वर साहू, नीरज, सेवती, दिनेश्वरी, गुणेश्वरी, धनेश्वरी, वीणा, संजय, नरसिंह, इंद्रमण, मुकूंद साहू, परमानंद चन्द्राकर, सतरुपा,पद्मनी यादव, अनिता,कृपाल विश्वकर्मा, नर्मदा दीवान आदि मौजूद थे। 

इसी तरह गांव के खेल संगठन मयूर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान मे आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल  प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल सरपंच खेमराज ने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद का भरोसा आयोजकों को दिलाया। 

बतौर अतिथि पहुंचे कुरुद नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने भी आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि भाठागांव ने वॉलीबॉल खेल में सालों से अपना दबदबा कायम रखा है, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने प्रतिभागी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर जीत के लिए शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर मयूर स्पोर्ट्स क्लब से जुड़े सदस्य एवं खेलप्रेमी दर्शक मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news