धमतरी

बाबा ने दिया ऊंच-नीच, भेद-भाव खत्म करने का संदेश-सोनवानी
20-Dec-2022 7:36 PM
बाबा ने दिया ऊंच-नीच, भेद-भाव खत्म करने का संदेश-सोनवानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 दिसंबर।
ग्राम भालुकोना में गुरु घासीदास जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सभी घरों से कलशदीप लेकर लोग शामिल हुए।  मादर की धुन और पंथी की ताल  नाचते गाते यात्रा जैतखाम स्थल पहुंची।

कुरुद ब्लॉक अंतर्गत भालुकोना में 18 दिसम्बर को बाबा घासीदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नवयुवक मंच समिति ने ग्रामवासियों एवं राहगीरों को प्रसादी वितरण किया। जैतखाम पर ग्राम के मुखिया लखन लाल सोनवानी,भंडारी प्रेमलाल घृतलहरे, सचिव भागचंद चेलक, हुसैन कुर्रे, हरिशंकर सोनवानी, भूषण बंजारे, किशोर कुर्रे, तिलक भारती, दिलीप खिलाड़ी ने पालो चढ़ाकर  पूजा-अर्चना की। 

जयंती कार्यक्रम में कुरुद नगरपंचायत  अध्यक्ष तपन चन्द्राकर,नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, पार्षद  उत्तम साहू, भाजयुमो जिला मंत्री सत्यम चन्द्राकर आदि भी शामिल हुए। भाजपा अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिशंकर सोनवानी ने बताया कि गुरु घासीदास बाबा के अनुयाई प्रति वर्ष 1 से 31 दिसम्बर तक घुमधाम और हर्षो उल्लास के साथ जयंती मना मनखे मनखे एक समान एवं समतामूलक समाज निर्माण का संदेश जन जन को देते हैं। हम गुरु पर्व पर देश से उच्च-नीच, भेद-भाव को खत्म करने के लिए सभी को शान्ति और सत्य का प्रतीक जैतखाम में आमंत्रित करते हैं।

इस मौके पर सत्यनारायण टंडन, प्रवीण चेलक, मुकेश सोनवानी, संजय चेलक, रिकेश, कैलाश सोनवानी ,कन्हैया डहरे, संजु जोशी, मोनू टंडन, हेमकुमार, मुस्कान, सागर, कृष्णा, आर्यन, बिट्टू, कुंदन निखिल, मनोज, विजय, देवेंद्र चेलक,  सुशील, चंद्रप्रकाश, अज्जू , लोकेशन, गजानंद कुलेश्वर, बेदन बंजारे, राजाराम  सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news