धमतरी

सरकार की नाकामी के चलते 8 लाख परिवार पीएम आवास से वंचित-नागवंशी
20-Dec-2022 11:14 PM
सरकार की नाकामी के चलते 8 लाख परिवार पीएम आवास से वंचित-नागवंशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी,20 दिसंबर।
भाजपा जिला मंत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी ने विज्ञप्ति जारी करके बताया कि भूपेश सरकार के नाकामी के चलते छत्तीसगढ़ के करीब 781999 परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं। मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत घुटकेल के हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भूपेश सरकार द्वारा रोके जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पत्र लिखकर नाराजगी जताई। 

कार्यक्रम की अगुवाई भाजपा जिला मंत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी ने की।  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पिछले 3 साल में भूपेश सरकार द्वारा राशि रोके जाने के कारण छत्तीसगढ़ में करीब 8 लाख परिवार आवास से वंचित हैं, जिसके लिए पूरे छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी है जिसके कारण भाजपा पूरे छत्तीसगढ़ में मोर आवास मोर अधिकार के तहत ग्राम से प्रदेश स्तर तक आंदोलन कर रही है। 

हितग्राहियों से जनसंपर्क के दौरान जनपद यामिनी ध्रुव, राम भाऊ ध्रुव, छोटे लाल सलाम, सरपंच जागेश्वर ध्रुव, गायत्री ठाकुर, गोरख साहू, संतोष साहू, सीता साहू, पुष्पा नेताम ग्राम पटेल व ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news