धमतरी

सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में जैन समाज ने निकाली रैली
21-Dec-2022 3:26 PM
सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में जैन समाज ने निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 दिसंबर।
सम्मेद शिखरजी जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल में परिवर्तित करने के विरोध में जैन समाज के सभी संगठनों द्वारा आज विरोध रैली निकाली गई। 

एसडीएम कार्यालय में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा झारखंड के मुख्य के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान चेतावनी दी गई है कि जल्द प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया तो धरना प्रदर्शन होंगे। विरोध स्वरूप समाजजनों ने अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान भी बंद रखे।

रैली के लिए सुबह घड़ी चौक में बड़ी संख्या में समाजजन एकत्र हुए, जिनमें युवाओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे भी शामिल थे।

 रैली में शामिल लोग हाथों में जैनों को प्राणों से प्यारा है श्री सम्मेद शिखर हमारा है आदि नारे लिखी तख्तियां व नारे लगाते चल रहे थे। रैली विभिन्न मार्गों से होकर एसडीएम कार्यालय पहुंची।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news