धमतरी

शहर के 2 वार्ड में खुलेगा हमर क्लीनिक, 73 लाख से बनेगा सडक़, नाली व सामुदायिक भवन
21-Dec-2022 3:27 PM
शहर के 2 वार्ड में खुलेगा हमर क्लीनिक, 73 लाख से बनेगा सडक़, नाली व सामुदायिक भवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 दिसंबर।
शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल व बठेना वार्ड में मंगलवार को आपका महापौर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनचौपाल लगा। महापौर ने दोनों वार्डों के लिए हमर क्लीनिक (अस्पताल) बनवाने की घोषणा की। साथ ही 73 लाख से सडक़, नाली व सामुदायिक भवन भी बनेगा। इस जनचौपाल में 3 दिन के अंदर 13 लोगों के राशन कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए हैं।
मंगलवार को सुबह 8 बजे वार्ड के शीतला मंदिर के पास अधिकारियों ने जनचौपाल लगाई। वार्डवासियों ने जलभराव की समस्या बताई। महापौर ने अधिकारियों को नाली बनाने स्टीमेंट तैयार करने निर्देश दिए। वार्ड में सफाई, स्ट्रीट लाइट बंद रहने की समस्या भी बताई। सभी अधिकारियों को समस्या दूर करने चेताया। सर्वे सूची में शामिल 13 लोगों के राशन कार्ड नहीं बनाने की जानकारी दी। 3 दिन के अंदर राशन कार्ड जारी करने के निर्देश राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर को दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र क्रमांक 2 में नल कनेक्शन की मांग की। तुरंत कनेक्शन लगाने अधिकारियों को कहा। इस अवसर पर पार्षद अवैश हाशमी, लुकेश्वरी साहू, श्यामलाल नेताम, निगम आयुक्त विनय कुमार, ईई राजेश पदमवार, स्वास्थ्य अधिकारी सचिन थवाईत, उप अभियंता कामता नागेंद्र, कमलेश ठाकुर, लोमश देवांगन, नमिता नागवंशी, मंगलु निर्मलकर उपस्थित थे।
इन दोनों वार्डों में होंगे 73 लाख के काम
- श्याम नगर बठेना वार्ड में 7 लाख से रोड, नाली निर्माण, दोनों वार्ड में 2.50 लाख का एक-एक रंगमंच, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में 7 लाख से सामुदायिक भवन और पाइप लाइन विस्तार होगा।
- बठेना वार्ड में श्याम नगर में एनएच 30 से पानी टंकी तक, बूढ़ादेव मंदिर से सुमन साहू घर व भूखन घर तक, देवेंद्र नेताम घर से रामस्वरूप सिन्हा घर तक और पानी टंकी से शासकीय कन्या स्कूल तक सीसी रोड निर्माण होगा। 11.81 लाख से सामुदायिक भवन भी बनेगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news