धमतरी

हादसे रोकने मशीन से होगी वाहन चालकों की जांच
21-Dec-2022 3:27 PM
हादसे रोकने मशीन से होगी वाहन चालकों की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 दिसंबर। जिले में सडक़ दुर्घटना में अचानक से बढ़ोतरी हुई। हर दूसरे दिन दुर्घटना में एक की मौत हो रही। 
दुर्घटनाओं को रोकने एसपी प्रशांत ठाकुर ने ट्रैफिक प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी, जवानों की बैठक ली। करीब घंटेभर चली इस बैठक में दुर्घटना रोकने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने ब्रीथ एनालाइजर मशीन से नशे में गाड़ी चलाने वालों की जांचने, नो एंट्री में घुसने वाले हाइवा सहित भारी वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने चेताया। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी पर कार्रवाई भी होगी।
यातायात प्रभारी केदेव राजू को यातायात के बढ़ते दबाव के चलते नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे पर हो रही सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने एवं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरंत सहायता देने के उद्देश्य से लगातार पेट्रोलिंग करने कहा। तीनों हाइवे पेट्रोलिंग को अपने निर्धारित रूट में पेट्रोलिंग करते रहने के निर्देश दिए गए।
एसपी ने पूर्व में हुए सडक़ दुर्घटना के आंकड़ों की समीक्षा की। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या ज्यादा मिले। जिसको गंभीरता से लेकर सभी थाना व चौकी प्रभारियों एवं यातायात प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों वाहन चालकों की जांच करें। पकड़ाने पर वैधानिक कार्रवाई किया जाए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news