धमतरी

महासमुंद को हरा कुरुद कॉलेज ने जीता गोल्ड कप
21-Dec-2022 3:28 PM
महासमुंद को हरा कुरुद कॉलेज ने जीता गोल्ड कप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 21 दिसंबर।
सेक्टर स्तरीय बाल-बैडमिंटन प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज कुरुद के छात्रों ने महासमुंद कालेज को हराकर कप अपने नाम किया। महासमुंद के शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 19 दिसम्बर को रायपुर सेक्टर के 12 टीमों ने भाग लिया, जिसमें संत गुरू घासीदास शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद के पुरूष टीम ने लगातार 4 मैच जीतकर फाईनल में प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबला शासकीय महाविद्यालय महासमुंद की टीम से हुआ। 

कुरुद की टीम ने 2 राउण्ड में 18-35 एवं 25-35 का स्कोर से महासमुंद को हराकर फाईनल विजेता बनी। रायपुर संभाग में कुरूद महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाली इस जीत में नरेन्द्र, भानुप्रताप, जीवनलाल, गजेन्द्र, तीजू, गितेश्वर, रामकुमार, मो.अबरार एवं कोच गोपाल साहू का योगदान सराहनीय रहा। 

बाल-बैडमिंटन टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ओपी चन्द्राकर, क्रीड़ा प्रभारी अमित टण्डन, क्रीड़ा समिति सदस्य हरिराम साहू, प्राध्यापक डीके राठौर, एनके मेश्राम, एमएस साहू,  एस.घृतलहरे, आरके पाण्डेय, एचएन टण्डन, फिरोज सोनवानी, ओमजी गुप्ता, बीआर.देवांगन, कृपाराम साहू, राकेश सोनकर आदि ने टीम के खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news