धमतरी

कुरुद, 1 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मो. अमीन मेमन का कुरूद के सांधा चौक में कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष नीलम चंद्राकर के नेतृत्व में आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर अमीन मेमन ने प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल के कार्यों की तारीफ़ करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समुदायों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसे हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की ज़रूरत है।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा, युकां प्रदेश महासचिव और धमतरी जिला प्रभारी गुलजेब अहमद, मुस्लिम जमात सादर अय्यूब खान जी, अमीन हलारी, रिज़वान रिज़वी, अनीश खान, अरशद खान, लक्ष्मण साहू, अरमान कुरैशी, सोहेल अली, जफर खान, यासीन अली, ताहिर रज़ा, मुस्ताक बेग, फजल खान, अल्ताफ अली, हेमंत नवरंगे, नुपेश साहू, मित्रभान सिन्हा आदि कार्यक्रतागण उपस्थित थे।