धमतरी

अमृतकाल का अंत्योदय बजट - सांसद मोहन मण्डावी
02-Feb-2023 3:13 PM
अमृतकाल का अंत्योदय बजट - सांसद मोहन मण्डावी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 फरवरी।
कांकेर सांसद मोहन मण्डावी ने केंद्रीय बजट को गाँव, गरीब, किसान तथा कमजोर वर्ग वेतनभोगी कर्मचारी के साथ समावेशी विकास का बजट कहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सरकार का यह बजट जो कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को पांचवी बार सदन में पेश किया। इस संबंध में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट गरीब, जरूरत मंद वर्गों के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है इसके अंतगर्त 80 करोड़ लोगों को आने वाले 2 वर्षों तक 2 लाख करोड़ बजट का प्रावधान रखते हुए मुक्त में अनाज देने को प्रस्तावित किया गया है।  

11 करोड़ किसानों को 20 लाख करोड़ का कृषि ऋण फण्ड, 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक कृषि करने के लिए सहायता देना,1 हजार करोड़ गोबरधन स्कीम के अंतर्गत प्रावधान प्रस्तावित कर किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग देने को प्राथमिकता दिया गया है । इसी तरह किसानों को लोन में छूट देने की व्यवस्था जारी रहेगी ।

प्रस्तुत बजट में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि 79 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना को बजट में शामिल कर 66 प्रतिशत फण्ड वृद्धि करना यह भारत सरकार की दूरगामी सोच है। प्रधानमंत्री सुरक्षा योजनांतगर्त 44 करोड़ लोगों को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा। 9.6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन उज्ज्वला योजनांतगर्त प्रदान किया जाएगा।महिलाओं का आथिर्क सशक्तिकरण को ध्यान देते हुए महिला सम्मान बचत पत्र का एलान कर देय ब्याज दर को 7.5 प्रतिशत किया गया।
बजट में 47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता देने का प्रावधान भी प्रस्तावित किया गया है।

बजट में 159 नर्सिंग कॉलेज, 150 नए एयरपोर्ट, रेलवे में 2.4 लाख करोड़ का निवेश किया जाना आदि प्रस्तावित है। आदिवासियों के लिए 15 हजार करोड़ को बजट में शामिल किया गया। वेतनभोगी कर्मचारी के लिए इनकम टैक्स में 80 सी के तहत पुराने टैक्स प्रारूप में 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख करते हुए आयकर छूट सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख किया गया है। इससे कमर्चारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस प्रकार से 2023-24 के भारतीय बजट को कांकेर सांसद ने गाँव, गरीब, किसान, कर्मचारी, मध्यम वर्गीय तथा समावेशी विकास का बजट बताया है।

श्री मण्डावी ने पीएम के नेतृत्व में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण तथा भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट की सराहना करते हुए इसे अमृतकाल का अंत्योदय बजट कहते हुए प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news