धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 फरवरी। बीते 29 जनवरी को रात करीब 7 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली की कोलियारी के पास दुर्घटना हो गई है और गांव वाले मारपीट कर रहे हैं। जिस पर पुलिस बल कोलियारी दुर्गा चौक के पास पहुंची, तो गांव के लोग कार चालक के साथ एक्सीडेंट करने की बात को लेकर विवाद किया जा रहा था।
घटना के दौरान हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी पर करीब 10-12 की संख्या में एक राय होकर पेट्रोलिंग वाहन को घेरकर अपशब्द कहा। पत्थर से हाईवे पेट्रोलिंग वाहन क्रमांक सीजी 03-8568 के पीछे कांच को मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसमे राधेश्याम निषाद, मुकेश ध्रुव नाम के व्यक्ति एवं अन्य लोगों के द्वारा शासकीय कार्य करने के दौरान, अपने कर्तव्य से निवारत कर मारने पीटने की धमकी देकर धक्का मुक्की कर विधिपूर्ण कार्य करने से रोककर शासकीय कार्य में बाधा डाला गया।
घटना में शामिल राधेश्याम निषाद, मुकेश ध्रुव, मनोहर लाल साहू, दानीराम यादव, टिकेश्वर साहू एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में धारा 294, 353, 332, 186, 427, 147 के तहत केस दर्ज किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेजा है।
राधे श्याम निषाद पिता बलिराम निषाद 36 वर्ष कोलियरी, मुकेश ध्रुव पिता दयालु राम 30 वर्ष परसुली, मनोहर लाल साहू पिता भैयालाल साहू 27 वर्ष परसुली, दानीराम यादव पिता जोईधा राम 29 वर्ष कोलियरी व टिकेश्वर साहू पिता शत्रुधन साह 23 वर्ष कोलियरी शामिल है।