धमतरी

अमृत काल का ऐतिहासिक व सर्वश्रेष्ठ बजट - श्रवण मरकाम
03-Feb-2023 2:17 PM
अमृत काल का ऐतिहासिक व सर्वश्रेष्ठ बजट - श्रवण मरकाम

नगरी, 3 फरवरी।  केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। एक तरफ भाजपा इसे अमृतकाल का सर्वश्रेष्ठ बजट बता रही है तो वहीं कांग्रेस इस पर अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया दे रही है।  भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता व पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम ने इस बजट पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह बजट जन आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला बजट है। यह बजट गांव, गरीब, किसान, युवा, महिलाओं, बुजुर्गों, पिछड़ों, वंचितों, दलितों, जनजातीय समाज सहित हर वर्ग की आम जनता का खास बजट है। इस बजट में छत्तीसगढ़ के समग्र विकास का खाका तैयार हो गया है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प पर आधारित यह बजट सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का प्रतिफल है जो देश के विकास में ऐतिहासिक भूमिका निभाएगा। यह बजट घरेलू मोर्चे पर जन आकांक्षाओं की पूर्ति, जन संतुष्टि, संतुलन के साथ ही विश्व में भारतीय अर्थ व्यवस्था का डंका बजाने वाला बजट है। इससे कृषि उपकरण व मशीनरी सस्ती होगी जिससे किसान कृषि के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति करेंगे। ठोस बुनियाद वाला यह बजट देश की युवा पीढ़ी के भविष्य को संवारने के लिए तत्पर है। यह रोजगार देने वाला बजट है। 

आम मध्यम वर्ग और आम जनता को राहत देने वाला बजट है। ऐतिहासिक टैक्स रिफार्म्स से सबको राहत मिली है। यह बजट, बुलंद भारत की मजबूत अर्थ व्यवस्था का प्रतीक है। इस बजट से हमारे सुदूर अंचल के जनजातीय समाज को विशेष लाभ मिलेगा। एकलव्य विद्यालयों में भर्तियां होंगी तो वहीं हमारे तकनीकी शिक्षा संस्थानों को नवीन अवसर मिलेंगे। 

पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को ‘अमृतकाल’  का पहला आम बजट बताते हुए इसे लोक कल्याणकारी बजट करार दिया है। उन्होंने आगे कहा कि यह बजट बच्चों की पढ़ाई, मध्यम वर्ग की कमाई और बुजुर्गों की भलाई पर जोर देने वाला है। पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान इस ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का अभिनंदन किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news