महासमुन्द

जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं जिला रिव्यू समिति की बैठक
24-Feb-2023 6:17 PM
जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं जिला रिव्यू समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 24 फरवरी। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला रिव्यू कमेटी की त्रैमासिक बैठक हुई। बैठक में सितम्बर 2022 के बैंकिंग से संबंधित आंकड़ों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही 2022-23 में दिसम्बर को समाप्त तिमाही तक जिले के बैंकिंग एवं लोक निर्माण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।                  

इस दौरान कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के खाताधारक एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लाभार्थी स्व.गोविंद दीवान के नॉमिनी केवल राम दीवान को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत प्राप्त क्लेम राशि रुपए दो लाख का चेक सौंपा। बैठक में अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक गजेंद्र साहू, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अनुराग श्रीवास्तव, बड़ौदा आरसेटी के निदेशक संजीव प्रकाश समेत सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अधिकारी एवं विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने डिजिटल पेमेंट को और अधिक बढ़ावा देने साथ ही डिजिटल कार्यक्रम और अधिक तेजी के साथ करने और विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने कहा। उन्होंने जिले में कार्यरत विभिन्न विकासोन्मुखी सरकारी योजनाओं में बैंकों से अधिक भागीदारी निभाने की अपेक्षा की। उन्होंने बैंकों से डिजिटल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए।

कलेक्टर ने उपस्थित बैंक अधिकारियों को किसानों को अधिक से अधिक किसान ऋण पर स्वीकृत करने को कहा। कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष 2023.24 के वार्षिक जिला क्रेडिट प्लान की जानकारी ली। किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए।

कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने लक्षित वित्तीय हस्तक्षेप समावेशन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा एवं नाबार्ड द्वारा आकांक्षी जिला में शामिल महासमुंद में सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र पीएमजीडीवाई खाता धारकों के नामांकन बनाने पर बल दिया। उन्होंने ग्रामीण बैंक शाखाओं में वित्तीय साक्षरता शिविर लगाने को कहा। कलेक्टर द्वारा वित्तीय वर्ष 2023.24 की वार्षिक जिला साख योजना का शुभारंभ भी किया गया एवं सभी बैंकों को निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news