महासमुन्द

किड्स स्कूल में वार्षिकोत्सव, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
24-Feb-2023 6:18 PM
किड्स स्कूल में वार्षिकोत्सव,  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

बसना, 24 फरवरी। किड्स एजुकेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल बंसुला में वार्षिक उत्सव हुआ। इसमें मुख्य अतिथि जिपं सदस्य नोविना अमृत जगत सभापति जिला पंचायत महासमुंद थे। अध्यक्षता कुमारी चंद्राकर थाना प्रभारी बसना ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रजनी जन्मजय सरपंच बंसुला, पंकज साव तहसील साहू समाज अध्यक्ष, अमृतलाल जगत, महंत लखन मुनि कबीर कुटी तेरेकेला, बीआर प्रधान, चंद्रमणि उपसरपंच सेवक दीवान प्रदेश अध्यक्ष, लाला दानी प्रदेश उपाध्यक्ष, ताराचंद साहू जनपद सदस्य बसना, ललित साहू सचिव तहसील साहू समाज, महंत राम प्रसाद कबीर कुटी गोरखपुर उपस्थित थे।

नोविना अमृत जगत ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नई प्रतिभाएं निखरती हैं। व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। संस्था को जगत ने वाटर फिल्टर शुद्ध जल हेतु देने की घोषणा की। 

बसना थाना प्रभारी ने कहा कि पालक अपने बच्चों को ध्यान से पढ़ाई करें क्योंकि पढ़ाई ही महत्वपूर्ण है और प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण करें ताकि भविष्य में ऑक्सीजन की कमी न हो सके और हमारा पर्यावरण संतुलित बना रहे । और विचार को लगातार अध्ययन-अध्यापन और व्यवस्था के माध्यम से भारत को विकसित राष्ट्र वाली गति देने की आवश्यकता है। 

अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और मेधावी व विजेता विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। अंत में आर.के. दास ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम में पुरुषोत्तम चौहान अजीत साव, जय कृष्ण दास उपेंद्र साहू, अभय धतलहरे, आर के. दास, डॉ. गजानन अग्रवाल, नीलू दास स्कूल संचालक, सरस्वती दास, भगवती जगत प्राचार्य, नंदनी प्रधान, बासमती जगत, हसीना बेगम, भारती चौहान, राखी शामली, राजू चौहान, खिरोद दास, सोनू चौहान, शिक्षक एवं गांव समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news