महासमुन्द

दीनदयाल अंत्योदय,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का दो दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त
24-Feb-2023 6:19 PM
दीनदयाल अंत्योदय,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का दो दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त

नपाध्यक्ष ने प्रशिक्षणार्थियों को दिया प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 24 फरवरी। एक निजी होटल में दीनदयाल अंत्योदय, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा दो दिवसीय सामुदायिक स्त्रोत सीआरपी प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

दीनदयाल अंत्योदय, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा शहरी महिलाओं को को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग थीं। मुख्य अतिथि की आसंदी से नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कहा कि यह प्रशिक्षण सभी के लिए जीवनदायनी साबित होगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी अपने व अपने परिवार की आर्थिक सहायता कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि बढ़ते महंगाई के इस दौर में महिलाओं को परिवार चलाना बड़ी चुनौती बन गई है। अगर घर चलाने में पुरुष का साथ महिलाएं भी दें तो घर परिवार के लिए बड़ी राहत मिलती है। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया।

इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को महिला स्व सहायता समूह का गठन, क्षेत्र स्तरीय संघ को आवर्ती निधि राशि, शिक्षित बेरोजगारों हेतु विभिन्न ट्रेडों में नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण की उपलब्धता, स्व रोजगार हेतु कम ब्याज दर पर अधिकतम ऋण, शहरी पथ विक्रेताओं को पहचान पत्र वितरण, बाजार निर्माण, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत पथ विक्रेताओं को कम ब्याज पर ऋण आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर सीएमओ डी एल वर्मन, लता कैलाश चंद्राकर, आयोजक मिशन क्लीन सिटी निदान संस्थान के सुरेश शुक्ला, दिलीप चंद्राकर, अभिनव दुबे, मिशन मैनेजर पंकज चौधरी, ममता बग्गा, पे्रमशीला बघेल, राखी ठाकुर, परियोजना अधिकारी दिलीप चंद्राकर के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news