महासमुन्द

मोर आवास मोर अधिकार को ले भाजपाइयों ने विधायक निवास घेरा
25-Feb-2023 5:53 PM
मोर आवास मोर अधिकार को ले भाजपाइयों ने विधायक निवास घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 25 फरवरी। मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भाजपाइयों ने विधायक निवास का घेराव किया।

 केंद्र की मोदी सरकार की महती योजना मोर आवास मोर अधिकार के तहत भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में  विशाल जनसैलाब बागबाहरा में देखने को मिला। खल्लारी विधानसभा में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में विधायक निवास घेराव के लिए जनसभा ली गई थी।

 विधायक निवास घेराव में महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू,  भाजपा के प्रवक्ता पूर्व मंत्री राजेश मीणा, जिला प्रभारी पाणिग्रही जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी, पूर्व विधायक परेश बागबाहरा, प्रीतम सिंह दीवान, अलका नरेश चंद्राकर, इस्मिता चंद्राकर, नरेश चंद्राकर, पांचों मंडल के अध्यक्ष प्रेम साहू, पीलेश्वर पटेल, प्रीतम साहू, सागर चंद्राकर, मूलचंद साहू, बाला चंद्राकर प्रमुख रूप से घेराव में उपस्थित थे ।

सभा में भाजपा के प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने कहा -भूपेश सरकार लबरा सरकार है। आज गरीबों का आवास छीनने का काम भूपेश सरकार ने किया है। चार साल पहले गंगाजल की कसम खाकर जो वादा किया था, उन्होंने किसी भी वादे को नहीं निभाया है। चुनाव 8 महीने बचे हैं और बेरोजगारी भत्ता की बात कर रहे हैं, 52 महीने का बेरोजगारी भत्ता कौन देगा? उन्होंने जनमानस को आह्वान किया कि आने वाले 2023 की चुनाव  में सरकार को उखाड़ फेंकना है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुन: बनाना है। गांव में हो या शहरों में विकास कार्य शून्य है।

 सांसद चुन्नीलाल साहूलाल साहू ने कहा कि राज्य सरकार ने 16 लाख गरीब लोगों के आशियाना छीने हैं। गंगाजल की कसम खाकर शराब बंदी का वादा किया, उल्टे गांव-गांव में शराब की नदियां बह रही है। आज भी सरकार नए-नए शराब दुकान खोलने जा रही हैं। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार महिला अत्याचार एवं रेप की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ रही है। भूपेश सरकार सिर्फ दिल्ली दरबार को खुश करने का काम कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी वादा करती है कि 2023 में हमारी सरकार आने के बाद हर माता बहनों को जो आवास से वंचित हैं, उनको आवास प्रधानमंत्री आवास दिलाएगी। पिछले 15 साल में छत्तीसगढ़ को सजाने संवारने का काम रमन सिंह की सरकार ने किया।

पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने भी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की कार्यशैली व वादाखिलाफी पर सवाल उठाये। उन्होंने कहा है कि नरवा गरवा घुरवा बारी के संबंध में बात करने वाली यह निकम्मी सरकार सिर्फ बयानबाजी ही कर रही है और लोगों को गुमराह कर रही है। आने वाले चुनाव में इसका परिणाम कांग्रेस को भूपेश सरकार को भुगतना ही पड़ेगा। भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं को कमर कस कर इस सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की है। 

 मंडल अध्यक्ष ने भी सभा को संबोधित किया। सभा का संचालन दोपहर 12 से 3.30 बजे तक चला, फिर विधायक निवास के घेराव के लिए हजारों की भीड़ दुर्गा मंदिर से होते हुए विधायक निवास का घेराव करने  निकली, लेकिन पुलिस प्रशासन ने विधायक निवास के 100 मीटर दूर ही बैरिकेट्स लगाकर कड़ी सुरक्षा के बीच रोकने में कामयाब हो गई। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच भाजपा के कार्यकर्ताओं के झूमा-झटकी भी देखने को मिला।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news