दुर्ग

कार की ठोकर से छात्र की मौत
10-Mar-2023 12:20 PM
कार की ठोकर से छात्र की मौत

file photo

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 10 मार्च।
एक तेज रफ्तार कार की ठोकर से ग्राफिक्स एंड एनिमेशन छात्र की मौत हो गई है। जामुल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जामुल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड एसबीआई के पास एक बाइक सवार कार से टकरा गया है, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। 

उन्होंने ग्राफिक्स एंड एनिमेशन छात्र परविंदर सिंह बरहा उर्फ चीकू (23 वर्ष) को 112 एंबुलेंस से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

टीआई याकूब मेमन ने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि चीकू की बाइक को कार वाले ने टक्कर मारी है या फिर वह खुद ही कार से टकराकर दुर्घटना का शिकार हुआ। इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी, हालांकि मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।

चीकू के पिता देवेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी नंदनी रोड में कार रिपेयरिंग की शॉप है। उनका एक बेटा चीकू और 17 साल की बेटी तनीषा हैं। बेटा खरोरा यूनिवर्सिटी से ग्राफिक्स एंड एनीमेशन में बीईसी फाइनल सेमेस्टर में था। होली के दिन वो घरवालों से बोल कर निकला था कि वो अपने दोस्तों के पास जा रहा था। इसके बाद वो हाउसिंग बोर्ड में अपने दोस्तों से मिला, यहां से वो नंदिनी रोड की तरफ जा रहा था। तभी एसबीआई के सामने ये दुर्घटना हो गई। उनका बेटा एनिमेशन के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहता था। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news