सरगुजा

सेवा भारती अंबिकापुर की सकारात्मक पहल, दानदाताओं का किया सम्मान
13-Apr-2023 3:14 PM
सेवा भारती अंबिकापुर की सकारात्मक पहल, दानदाताओं का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 13 अप्रैल।
सेवा भारती अंबिकापुर द्वारा दानदाताओं का सम्मान कार्यक्रम नवापारा स्थित भवन में मंगलवार को सायं 5 बजे आयोजित किया गया। दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के पश्चात सेवाभारती के संरक्षक आई बी तिवारी ने शहर के दानदाताओं को भामाशाह की संज्ञा देते हुए उनके संवेदनशीलता की सराहना की।

सेवा भारती द्वारा जनजाति छात्राओं के छात्रावास एवं मातृछाया के संचालन व्यवस्था की जानकारी दी। यह भी बताया कि अब तक मातृछाया से 74 बच्चों को गोद दिया जा चुका है इनमें से 10 बच्चे अमेरिका, इटली, स्पेन, माल्टा जैसे देशों में भी गए हैं।सेवा भारती समिति के द्वारा पूर्व पदाधिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर सम्मान किया गया। साथ ही अंबिकापुर नगर के 120 दान वीरों का समिति एवं अतिथियों के द्वारा विशेष सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम ने दानदाताओं के उदार हृदय की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सेवा भारती के कुशल संचालन की सराहना की, उन्होंने स्वयं को मुख्य अतिथि न कहकर सामान्य नागरिक के रूप में व्यक्त होना प्रसन्नता की अनुभूति कराता है। भविष्य में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन भी दिया।

विशिष्ट अतिथि ब्रम्हाकुमारी विद्या बहन ने समाज सेवा के माध्यम से प्राप्त पुण्य से जीवन की सार्थकता की बात कही और कहा कि यही हमारे मानव होने के औचित्य को सिद्ध करता है। संघ पदाधिकारी भगवान भईया ने सभी को बधाई दी।
 सीनियर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि विष्णु प्रताप अग्रवाल ने कहा- ऐसे कार्यक्रम  समाज में सकारात्मक भाव के निर्माण में सहायक होते है। इससे पूर्व विष्णु प्रताप अग्रवाल के साथ समूची टीम को सामाजिक योगदान हेतु विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में उद्बोधन एवं आभार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मातृछाया के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।श्री अग्रवाल ने कहा कि सेवा एक भाव है जो अंतरात्मा से प्रकट होकर दूसरों के कष्टों का निवारण करता है सेवा में धर्म का भाव निहित है।

इसअवसर पर उपस्थित मातृछाया की उपाध्यक्ष श्रीमती किरण अग्रवाल,सचिव वीरेंद्र त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष सतपाल अरोरा,छात्रावास की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति द्विवेदी,उपाध्यक्ष श्रीमती वसुधा तिवारी,सचिव श्रीमती मधु शर्मा,कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रगति गुप्ता एवम सेवा भारती की समूची टीम,संघ कार्यकर्ता,दानदाता बन्धु भारी मात्रा में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय मिश्रा द्वारा सुचारू रूप से संपन्न कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news