राजनांदगांव

प्रवक्ता खोज स्पर्धा का आयोजन
23-Apr-2023 2:53 PM
प्रवक्ता खोज स्पर्धा का आयोजन

यंग इंडिया के बोल का पोस्टर विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल।
प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा जिला स्तरीय सहित प्रदेश व राष्ट्रीय स्तरीय प्रवक्ता खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस विषय को लेकर जिला युवा कांग्रेस द्वारा  आयोजित प्रेसवार्ता में बताया गया कि संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव में उक्त प्रवक्ता खोज प्रतियोगिता होनी है। इसके लिए  जिला स्तर पर आनलाईन पंजीयन 25 मार्च तक आमंत्रित किया गया है। प्रेसवार्ता लेते प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव आशीष द्विवेदी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 से 35 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा पिछले दो बार भी इस तरह की प्रतियोगिता करवाया जा चुका है। यह प्रतियोगिता जिला स्तर से होकर राज्य स्तर व अंत में राष्ट्रीय स्तर पर संपादित होगी, जिसमें श्रेष्ठ प्रवक्ताओं चयनित होगा।

प्रेसवार्ता के दौरान यंग इंडिया के बोल सीजन 3 का पोस्टर विमोचन किया गया, जिसमें  युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव आशीष द्विवेदी ने बताया की देश में आज केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ विपक्ष के नेताओं को बोलने नहीं दिया जा रहा। संसद में विपक्षी नेताओ के माइक बंद कर दिए जा रहे हैं। जिसके विपरीत  राहुल गांधी के सोच से प्रेरित होकर युवाओं को मंच प्रदान करने एवं उनको सशक्त बनाने यंग इंडिया बोल के माध्यम से प्रदेश, जिला प्रवक्ता का चयन कर उनको पार्टी की विचारधारा से जोडऩे का काम किया जाएगा। गूगल फार्म के माध्यम से भाग ले सकते है, इसमें 18 से 35 वर्ष के युवा एवं युवतियां भाग ले सकती हैं और उनका चयन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं साहित्यकार करेंगे।

यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव व युवा नेता तथागत पांडे ने बताया कि युवा कांग्रेस ने लोकतांत्रिक पद्धति से प्रवक्ता खोज स्पर्धा की योजना बनाई है। यंग इंडिया के बोल के माध्यम से प्रदेश स्तरीय युवाओं की आवाज को जिला प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय पटल तक ले जाने के लिए ये एक अच्छा राजनीतिक प्लेट फार्म है, इससे युवाओं को जमीनी स्तर से निकलकर जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय पटल पर अपनी बातें रखने का मौका मिलेगा। उन्होंने उक्त प्रतियोगिता में अधिक से अधिक प्रवक्ताओं को भाग लेने की अपील की है।
प्रेसवार्ता में शुभम दुबे, पूर्व प्रदेश महासचिव तथागत पांडेय, जिला महासचिव देवेश तिवारी, मानव गुप्ता, सूरज प्रसाद एवं आयुष शर्मा सहित अन्य युवा कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news