राजनांदगांव

चौपाटी के सामने मदर टेरेसा यूथ फाउंडेशन ने खोला प्याऊ घर
23-Apr-2023 2:54 PM
चौपाटी के सामने मदर टेरेसा यूथ फाउंडेशन ने खोला प्याऊ घर

गर्मी से निजात दिलाने फल और ठंडे पेय पदार्थ का भी वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल।
शहर के चौपाटी में सैर-सपाटे के दौरान पेयजल की समस्या दूर हो गई। मदर टेरेसा यूथ फाउंडेशन ने एक सामुदायिक पहल करते हुए प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। वहीं शुभारंभ के मौके पर भीषण गर्मी से जूझते लोगों को ठंडे पेय पदार्थ के अलावा फाउंडेशन द्वारा तरबूज और खरबूज का वितरण किया गया।

फाउंडेशन का कहना है कि चौपाटी में कसरत  और सैर करने पहुंचने वालों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए फाउंडेशन ने अस्थाई प्याउ घर के संचालन का जिम्मा उठाया। इस संबंध में विजय कुमार ने बताया कि मदर टेरेसा यूथ फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संस्था द्वारा प्याऊ घर का संचालन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चौपाटी में पहुंचने वाले लोगों के लिए पेयजल की समस्या बनी रहती थी, इसलिए चौपाटी के बाहर प्याऊ घर का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहगीरों और अन्य लोग प्याऊ घर में पहुंचकर अपनी प्यास बुझा सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news