राजनांदगांव

बीमा की राशि दिलाने छुरिया के किसान फसल को लेकर नवाज से मिले
23-Apr-2023 3:00 PM
बीमा की राशि दिलाने छुरिया के किसान फसल को लेकर नवाज से मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल।
सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान से फसल बीमा की राशि को लेकर छुरिया क्षेत्र के किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर लंबी बातचीत की। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने बीमा की राशि को लेकर बातचीत की। जिसमें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने सीधे जिले के कलेक्टर को इसका निराकरण करने के निर्देश दिए।

किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार नवाज खान आगे रहते हैं और किसानों की प्रगति को लेकर भी वह हर समय उनकी उन्नति की राह को और मजबूत करते हैं। छुरिया क्षेत्र के किसानों को उन्होंने गन्ना फसल की उपयोगिता के बारे में भी चर्चा की और किसानों ने नवाज खान की बातों को गंभीरता से लेते उन्होंने गन्ना फसल को लेकर अपनी सहमति भी जताई। गोपालपुर, भेजराटोला, भर्रीटोला (अ), भर्रीटोला (ब) और अन्य आसपास के भी काफी संख्या में किसानों की उपस्थिति रही। जिसमें मदन नेताम, कलीराम चंद्रवंशी, अनिल वाघमारे, सुरेश विश्वकर्मा, नवल चंद्रवंशी, पुनाराम चंद्रवंशी, नकुल साहू, खिलावन साहू, जीवन साहू, चुरामन, पवन चंद्रवंशी, दुलारू साहू, धीरज टेकाम, कमल सिंह टेकाम, भीकम टेकाम, कुम्हार टेकाम, शंकर लाल यादव, जितेंद्र मंडावी, गौतरिहा कुंजाम, शिव कुमार मंडावी, बसंत कुमार ऊके, मानूराम कवर, रेवाराम लाडेकर, बुधाराम पटौदी, तुलाराम कंवर, दयाराम चंद्रवंशी, कृष्णा लाडेकर, गुमान सिंह चंद्रवंशी, नारद सिंह कंवर, श्यामलाल, फगेश्वर मंडावी, भुवन निषाद, टीकम कुमार, बहरूराम, अजय कुमार, सेवक राम, प्यारेलाल कंवर, शुभाराम कंवर, बलिराम, शोभाराम कंवर, कामता प्रसाद, भारत नेताम, ईशराम, महेश कुमार, जागेश्वर मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news