जशपुर

धोखाधड़ी का आरोपी केरल से गिरफ्तार
24-Apr-2023 8:14 PM
 धोखाधड़ी  का आरोपी केरल से गिरफ्तार

जशपुरनगर 24 अप्रैल। एक लाख तैंतालिस हजार रूपये की धोखाधड़ी के आरोप में आरोपी को केरल से गिरफ्तार किया गया। पत्नी एवं बच्चे की बीमारी बताकर आरोपी ने धोखाधड़ी की थी।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी अखिलेश कुमार वैष्णव कांसाबेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके (प्रार्थी), अभय समीर एक्का तथा निकोलस लकड़ा से मोबाईल से बात कर केरल में अपनी पत्नी एवं बच्चे की अस्वस्थता/बीमारी का हवाला देते हुए आरोपी ने अपने बैंक के खाते में 8 मई से 30 जून 2021 के मध्य कुल एक लाख तैंतालिस हजार रूपये धोखाधड़ी कर डलवाकर लिये हुये पैसे को वापस नहीं करने के संबंध में प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी व्ही. आर शशिधरन कुछ दिन पूर्व जशपुर में रहकर ठेकेदारी करता था, इसी दौरान उनका परिचय प्रार्थियों से हुआ था। 
                                
विवेचना दौरान प्रार्थी द्वारा पेश किये गये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से संबंधित दस्तावेज तथा प्रार्थी व गवाहों का कथन एवं आरोपी के खाता का बैंक डिटेल प्राप्त किया गया। आरोपी के द्वारा अपराध घटित करने के संबंध में सबूत पाये जाने तथा आरोपी को उसके सकुनत वडक्कायिल पलक्काडावू थाना थिरूवम्बाड़ी जिला कोझिकोडे केरल में दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी व्ही. आर शशिधरन (71 वर्ष) केरल को 21 अप्रैल को गिरफ्तार कर थाना थिरूवम्बाड़ी के सम्बंधित माननीय न्यायालय जे.एफ.सी.एम. द्वितीय न्यायालय थमारासेरी केरल से विधिवत ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। गठित टीम उप निरी. के.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक 37 राजू पाण्डे, आर. 217 बसंत खुटिया के द्वारा वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर के नेतृत्व में आरोपी को केरल से जशपुर लाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news