जशपुर

चंगाई सभा कराने वाली महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
27-Apr-2023 8:38 PM
चंगाई सभा कराने वाली महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

जांच कर कार्रवाई की जाएगी- एएसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 27 अप्रैल।
जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्जन भर गांवों के लोग इन दिनों चंगाई सभा के आयोजन कर जटिल रोगों को ठीक करने का दावा कर के अंधविश्वास को बढ़ावा देने तथा धर्मांतरण करने वालों के विरुद्ध महिला मंडल ने खोला मोर्चा।

बगीचा क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापारा तथा आसपास के दर्जन भर गांव में चंगाई सभा के आयोजनों पर रोक लगाने के लिए आज सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है।

उल्लेखनीय है कि बगीचा की इन महिलाओं ने एकजुट होकर बगीचा थाना पहुंच कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप को शिकायत लिखित पत्र सौंपा है। महिला मंडल ने दुर्गापारा में लगातार चंगाई सभा के आयोजन से तनावपूर्ण स्थिति बनने की बात बनी हुई है।

चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण को लेकर तनावपूर्ण स्थिति की शिकायत के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बीते तीन साल में धर्मांतरण के 17 अपराधिक मामले दर्ज कराने के बाद भी ऐसी घटना थम नहीं रही है।

जनपद सदस्य बगीचा की सुमित्रा पैंकरा व पार्वती यादव का कहना था कि चंगाई सभा के आयोजनों से अंधविश्वास को बढ़ावा मिलने के साथ गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ग्रामीण महिलाओं ने चंगाई सभा को लेकर परेशान होकर पुलिस से जल्द राहत दिलाने की मांग की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने कहा कि दुर्गा पारा के सरपंच और ग्रामीणों ने लिखित में आवेदन दिया गया है। आवेदन में लिखा है कि चंगाई सभा से माहौल खराब होने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है। जांच कर के आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news