सूरजपुर

नए ट्रांसफार्मर की मांग, ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा
09-Jun-2023 8:02 PM
 नए ट्रांसफार्मर की मांग, ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 9 जून।
विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविंदगढ़ व सांवारांवा के सैकड़ों घरों में बिजली पहुंचाने व लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने और नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग को लेकर किसान नेता सुनील साहू के नेतृत्व में मंडल प्रभारी बलराम सोनी सहित सरपंच,पंच सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह व विद्युत विभाग के एई लोकनाथ नेताम को ज्ञापन सौंपकर अविलंब व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत सांवारांवा व गोविंदगढ़ के विद्युत पहुँचविहिन पारा टोला, मोहल्ले के घरों में बिजली पहुंचाने व लो वोल्टेज समस्या से निजात दिलाने हेतु नये ट्रांसफार्मर लगाए जाने के संबंध में ग्राम पंचायत सांवारांवा के पोखरीपारा, बाँधपारा और ग्राम पंचायत गोविंदगढ़ के खैरपारा कोनहा पारा व पटेलपारा के लगभग 150 घरों में आज पर्यन्त तक बिजली नहीं पहुंच पाया है जिससे लोग आज भी अंधेरे में रहने को विवश हैं। जो अत्यंत दु:ख व कष्टकारी है। ग्राम पंचायत सावारांवा व गोविदगढ़ जंगलों के बीच बसा पंचायत हैं। जहाँ के घाघपारा, नावापारा, मजिदपारा में लो-वोल्टेज की समस्या से वहां के लोग जूझ रहे हैं। यही कारण है कि घरों में लगे बल्ब, पंखे, पम्प तक चल नहीं चल पाते हैं। ऐसे घरों में अविलंब बिजली पहुंचाने सहित लो वोल्टेज से ग्रसित पारा मोहल्ला में नए ट्रांसफार्मर लगाकर लो वोल्टेज की समस्या से अविलंब दूर करने की मांग की गई है।

 इस दौरान सरपंच रूपनारायण सिंह, धनेश्वर सिंह, उप सरपंच उपेंद्र सिंह,मनीष साहू, जगसाय, हरिशंकर, जगमोहन, सनीलाल, कृष्ण कुमार, महेंद्र राजवाड़े, जगदीश यादव, रूप साय राजवाड़े, अमर साय यादव, अंबेलाल कौशिक सहित सैकड़ों ग्रामीण जन शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news