सूरजपुर

कोरोमुड़ा नाले में 14 लाख से बरसात के पानी को संचय करने बना रहे तालाब
13-Jun-2023 8:21 PM
कोरोमुड़ा नाले में 14 लाख से बरसात के पानी को संचय करने बना रहे तालाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 13 जून। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा के कोरोमुड़ा नाला में कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन में नरवा कार्यक्रम के तहत भू-जल, संवर्धन व जल संरक्षण के कार्यों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोमुड़ा नाले में 13 लाख 97 हजार 246 रुपए से बरसात के पानी को संचय करने के लिए तालाब का निर्माण किया जा रहा है। जिससे वहां के भू-जल स्तर में भी वृद्धि होगी और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा, साथ ही मवेशियों को भी बारह महीने पानी उपलब्ध रहेगा, जिससे वे अपनी प्यास बुझा सकेंगे। वहीं वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण होने से आसपास के कुएं में जल स्त्रोत भी पुनर्जीवित होंगे, वहीं कुएं और बोरवेल का भी जल स्तर बढ़ेगा और 15 हेक्टेयर क्षेत्र इससे सिंचित होगा। क्षेत्र में भू-जल के बढ़ते स्तर पर कृषि के साथ ही वनौषधियों के उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी।

कोरोमुड़ा नाला की कुल लंबाई 2.65 किलोमीटर एवं कुल जल ग्रहण क्षेत्र 930 वर्ग किलोमीटर है। इस नाले में दो बड़े वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है। जिसकी लंबाई 65 मीटर एवं चौड़ाई 50 मीटर व ऊंचाई 3 मीटर है।

वर्षा जल संचय न होने से जल के अनियंत्रित दोहन और ग्लोबल वार्मिंग के कारण भू-जल स्तर लगातार घट रहा है। भू-जल स्तर के घटने से कई स्तरों पर पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, इन सभी चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार भू -जल स्तर बढ़ाने के नवाचारी उपायों के तहत नालों का उपचार कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news