सूरजपुर

जनप्रतिनिधियों ने बताए पोषण आहार के महत्व
14-Jun-2023 8:42 PM
जनप्रतिनिधियों ने बताए पोषण आहार के महत्व

अन्नप्राशन और गोद भराई कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 14 जून। अग्रसेन वार्ड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सुपोषण प्रदर्शनी का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रवेश गोयल एवं पार्षद मंजू गोयल के आतिथ्य में किया गया।  इस दौरान अग्रसेन वार्ड की  गर्भवती माताओं की गोद भराई और नवजात शिशुओं के लिए अन्नप्राशन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रवेश गोयल एवं अग्रसेन वार्ड की पार्षद मंजू गोयल ने गर्भवती एवं   शिशुवती माताओं सहित अन्य अभिभावकों व बच्चों को पोषण आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि मुनगा व लालभाजी सबसे अच्छे पोषण आहार है, साथ में प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम और आयरन पर आधारित फल, सब्जियां, शाकाहार और मांसाहार भोजन इस अवस्था में लाभदायक होते हैं।

उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिन से सतत संपर्क में रहकर स्वास्थ्य रक्षा करने का आह्वान भी किया। स्थानीय पार्षद ने पूरक पोषण आहार का वितरण भी किया और नवजात बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन की रस्म अदा की, वहीं गर्भवती माताओं की गोद भराई कर स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

इस दौरान  महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक प्रेमलता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा पांडेय, रोशनी राज शर्मा, सुनीता गुप्ता, सुप्रिया सिंह, जमीला बानो, सुशीला साहू, ताजुनिषा, दुर्गा सारथी, वर्षा सारथी, रौशनी सारथी के अलावा स्थानीय महिलाएं और बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news