धमतरी

जनपद अध्यक्ष ने किया स्कूल निर्माण कार्य का भूमिपूजन
19-Jun-2023 7:53 PM
जनपद अध्यक्ष ने किया स्कूल निर्माण कार्य का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 19 जून। ग्राम पंचायत ग्राम कोंगेरा में प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमि पूजन जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम के मुख्य आतिथ्य, जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, सरपंच कोंगेरा मीना नेताम एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया गया।

स्कूल शिक्षा मद अंतर्गत ग्राम कोंगेरा के प्राथमिक शाला परिसर में रू.24 लाख की लागत से एक अतिरिक्त कक्ष निर्माण होगा। इसके पूर्व शाला विकास समिति व ग्रामीणों के सहयोग से पुराने जर्जर भवन डिस्मेंटल किया गया।

जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने शाला विकास समिति और ग्रामवासियों को समय समय पर भवन निर्माण की गुणवत्ता देखते रहने का निवेदन किया। उन्होंने ग्राम विकास में सभी की सहभागिता को आवश्यक बताया। ग्रामवासियों को जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा नै भी संबोधित किया। ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्ष से सामुदायिक भवन निर्माण कराने की हेतु आवेदन सौंपा।

इस दौरान मुनईकेरा के सरपंच महेन्द्र नेताम ने भी ग्रामवासियों को पेसा अधिनियम के तहत ग्राम सभा के माध्यम से गांव के सभी निर्णय लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर नकुल यादव, अशोक नेताम,आसकरन नेताम,शिवलाल नेताम,अमृत यादव, सुरेश मरकाम, कचरु सलाम, विनोद नेताम, देवकुर्मा यादव, संजय मरकाम, पंचम सलाम, सहनूराम मरकाम, उपसरपंच सुरेश नेताम एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news