धमतरी

ओम माथुर बताएं कौन सी योजना केंद्र की है-अंकित
19-Jun-2023 7:56 PM
ओम माथुर बताएं कौन सी योजना केंद्र की है-अंकित

पिथौरा, 19 जून। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा ने भाजपा प्रभारी ओम माथुर द्वारा दिये गये बयान कि भूपेश सरकार केंद्रीय योजनाओं का नाम बदल रही पर कड़ी आपत्ति जताई है। अंकित बागबाहरा ने ओम माथुर को चुनौती देते हुए कहा कि ओम माथुर बताये कौन सी योजना केंद्र की है जिसे भूपेश सरकार ने नाम बदल कर लागू किया है।

अंकित ने कहा है ओम माथुर उसकी सूची जारी करें अन्यथा झूठ बोलने के लिये प्रदेश की जनता से माफी मांगे। मोदी सरकार ने सिवाय नोटबंदी और जीएसटी के कोई योजना बनाया ही नहीं है। केंद्र में जो योजनायें चल भी रही है। वह पूर्ववर्ती कांग्रेस के यूपीए सरकार के समय की योजना है उसमें भी मोदी सरकार ने केंद्रांश को घटा दिया है, राज्यांश को बढ़ा दिया है ।

तथा मनरेगा जैसी योजनाओं का बजट घटा दिया है।

अंकित ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार राज्य में प्रदेश के जनता की बेहतरी, सुविधा, सुशासन और समृद्धि के लिए 51 योजनाएं संचालित कर रही है जो विशुद्ध रूप से राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इन योजनाओं में केंद्र की मोदी सरकार का कोई योगदान नहीं है।

ओम माथुर बतायें भूपेश सरकार के द्वारा लागू किये गये इन योजनाओं में केंद्र ने पैसा कहां पर लगाया है? किसान कर्जमाफी, 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा , गरीबों को नि:शुल्क अंग्रेजी माध्यम शिक्षा, राजीव गांधी किसान न्याय योजना में 9000 प्रति एकड़। राजीव मितान क्लब को प्रतिवर्ष प्रति क्लब 1 लाख की धनराशि। कृषि मजदूरों के लिये राजीव गांधी कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत 7000 रू. वार्षिक, गोधन न्याय योजना में गोबर और गोमूत्र की खरीदी, युवाओं के लिये बेरोजगारी भत्ता,  तेंदूपत्ता के संग्राहकों मानदेय 2500 से बढ़ाकर 4000 किया गया आदि।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news