सूरजपुर

मांगों को ले एटक का धरना-प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
19-Jun-2023 8:33 PM
मांगों को ले एटक का धरना-प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

बिश्रामपुर, 19 जून। कोयला मजदूर संघ (एटक) के द्वारा अमेरा सहक्षेत्र प्रबंधक कार्यालय के समक्ष मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर महाप्रबंधक बिश्रामपुर क्षेत्र के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 

आज के आंदोलन की मुख्य मांगे खदान में कैंटीन,पीने का पानी, शौचालय, आने जाने हेतु वाहन, सुरक्षा एवं रविवारी ड्यूटी जैसे गंभीर विषय को लेकर किया गया। 

संघ प्रतिनिधियों ने प्रबंधन के तानाशाही एवं अडिय़ल  रवैया के खिलाफ मुखर होकर बोले। क्षेत्रीय सचिव पंकज कुमार गर्ग ने प्रबंधन द्वारा मजदूर हितैषी मांगों को नजरअंदाज करने एवं मजदूरों से संबंधित छोटी-छोटी परन्तु आवश्यक जरूरतों पर प्रबंधन के ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि खदान परिसर में काम करने हेतु पीने के पानी की आने जाने हेतु वाहन शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं एवं जरूरतों से प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को अछूता रखा गया है, जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।

क्षेत्रीय सचिव द्वारा कहा गया कि अगर प्रबंधन मजदूरों से संबंधित इन मांगों को नहीं मानता है तो भविष्य में इससे भी उग्र आंदोलन होगा, जिसकी जवाबदारी प्रबंधन की होगी। प्रबंधन जल्द से जल्द औद्योगिक संबंध की वार्ता को बहाल करें, जिससे कि प्रबंधन मजदूरों की मूलभूत आवश्यकताओं से परिचित हो और  कार्रवाई करे।  
का. हरेंद्र सिंह, हरगोविंद सिंह, कैलाशनाथ सिंहएवं  का. विनोद सिंह ने सभी को संबोधित किया। आंदोलन में सत्येंद्र पांडे, कैलाश नाथ सिंह, राजेंद्र प्रसाद के साथ बहु संख्या में संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news