धमतरी

मां और सास ने बेटी को विदा कर मिसाल पेश की
20-Jun-2023 4:04 PM
मां और सास ने बेटी को विदा कर मिसाल पेश की

माताओं को सम्मान दिलाने समाज प्रमुख कमर कस चुके हैं -ललित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 20 जून। ग्रामीण साहू समाज माकरदोना (कुकरेल) में सास और  मां ने एक नई मिसाल पेश करते हुए अपनी पति खोई बेटी/बहू के मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। ग्रामीण साहू समाज पोटियाडीह तथा माकरदोना के सामाजिक जनों की उपस्थिति में पोटियाडीह निवासी युवक द्वारा माकरदोना निवासी महिला को जयमाला पहनाकर सिंदूर भरकर स्वीकार किया। महिला के पिता और ससुर का निधन हो चुका है।

ज्ञात हो कि जिला साहू संघ धमतरी के आह्वान पर जिले के विभिन्न तहसीलों, परिक्षेत्र एवं ग्रामीण अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी द्वारा लगातार कार्यशाला का आयोजन क्षेत्र एवं ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है। जिसका सार्थक परिणाम आना शुरू हो चुका है। ऐसे ही ग्राम माकरदोना कुकरेल में सास अंकलहीन बाई और मां कुंती साहू ने अपनी बेटी/बहू लक्ष्मी साहू का विवाह रामेश्वर पिता बेनी राम साहू निवासी पोटियाडीह धमतरी के साथ मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेकर आशीर्वाद प्रदान कर दोनों का आशीर्वाद प्रदान करते हुए एक मिसाल पेश की तथा समाज की रूढि़वादी परंपरा को तोड़ा। रामेश्वर साहू ने लक्ष्मी साहू को जय माला पहनाकर, मांग में सिंदूरभर, मंगलसूत्र पहनाकर साहू समाज की रीति नीति के अनुरूप दोनों ने एक-दूसरे को पति-पत्नी स्वीकार किया।

जिला साहू संघ अध्यक्ष अवनेद्र साहू ने कहा कि आज मां और सास ने बहू/बेटी का विवाह संपन्न कराते हुए सभी मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होकर एवं आशीर्वाद प्रदान कर समाज में चली आ रही वर्षों पुरानी रूढि़वादी परंपरा को तोडक़र एक मिसाल पेश किया है जो निसंदेह है हम सबके लिए अनुकरणीय है।

खरतुली परिक्षेत्र अध्यक्ष ललित चौधरी ने कहा कि कार्यशालाओं के माध्यम से समाज की निचले इकाइयों तक पहुंच कर समाज में व्याप्त रूढि़वादी परंपराओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पति खो चुकी माताओं को सम्मान दिलाने जिला से लेकर ग्रामीण इकाई तक के पदाधिकारियों ने कमर कस ली है। जिसका सार्थक परिणाम अब आना शुरू हो चुका है।

इस अवसर पर साहू समाज जिला अध्यक्ष अवनेद्र साहू, खरतुली परीक्षेत्र अध्यक्ष ललित चौधरी, उपाध्यक्ष संत कुमारी सोनबेर, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रकला साहू, भरत लाल साहू तहसील उपाध्यक्ष, उपेंद्र साहू जिला युवा संगठन सचिव,रामाधार साहू, खरतुली परीक्षेत्र अंकेक्षक सुदर्शन साहू, ग्रामीण अध्यक्ष पोटियाडीह कृष्ण कुमार साहू, उपाध्यक्ष भरत लाल साहू, बंसत साहू, ग्रामीण अध्यक्ष माकरदोना रमेश साहू, मस्त राम साहू कोषाध्यक्ष,उपाध्यक्ष सुनहेर साहू, सचिव कुलदीप, कोषाध्यक्ष उत्तम सहित पोटियाडीह, माकरदोना के सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आशीर्वाद प्रदान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news