धमतरी

साहू समाज का इतिहास स्वर्णिम, जहां त्याग तपस्या व दानशीलता-रंजना
20-Jun-2023 4:09 PM
साहू समाज का इतिहास स्वर्णिम, जहां त्याग तपस्या व दानशीलता-रंजना

संगठित समाज, अन्य समाज के लिए प्रेरणा- अवनेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 20 जून। ग्राम भटगांव में विधायक निधि से स्वीकृत साहू समाज समाजिक भवन में शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण विधायक रंजना साहू के करकमलों से सम्पन्न हुआ। उसके पहले धमतरी जिला साहू संघ की अनूठी पहल जिसमें समाज के विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के लिए वक्ताओं के द्वारा कार्यशाला का आयोजन निरंतर साहू समाज गांव में किया जा रहा है, इसी तारतम्य में भटगांव में सामाजिक कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला उपरांत समापन अवसर पर लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अतिथियों का स्वागत सम्मान ग्रामीण साहू समाज भटगांव के द्वारा किया गया। विधायक रंजना साहू ने कहा कि साहू समाज का इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है, जहां पर तेली समाज में त्याग तपस्या की प्रतिमूर्ति भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त तेली समाज की आराध्य माता कर्मा ने जन्म लिया, तो वही तेली समाज में दानशीलता का परिचय दानवीर भामाशाह ने दिया, अस्पृश्यता को दूर करने राजिम भक्तिन माता ने समाजिक पहल चलाईं, इसके साथ साथ साहू समाज के गौरवशाली इतिहास में भानेश्वरी माता, सत्यनारायण बाबा का आशीर्वाद तेली समाज को सदैव मिला है।

तेली समाज वृहद बड़ा समाज है जो अन्य समाजों के लिए प्रेरणा की केंद्र बिंदु है, एक बड़े भाई के समान सभी समाजों को एक साथ लेकर सदा ही सामाजिक एकता का परिचय साहू समाज ने दिया है।

विधायक श्रीमती साहू ने सामाजिक विभिन्न विषयों पर साहू समाज के समक्ष चर्चा किए। तहसील साहू समाज अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि पश्चात संस्कृति एवं दिखावे की संस्कृति आज के समय पर में हमारे समाजिक नियमावली में हावी होती दिखाई दे रही है और उनके दूर करने के लिए जिला साहू संघ द्वारा चलाई जा रही सामाजिक कार्यशाला एक अद्वितीय पहल है, जिससे समाज में हमारे सामाजिक नियमों की जानकारी देकर समाज को नई दिशा की ओर ले जाने का प्रयास है।

श्री गोपाल साहू ने आगे कहा कि विधायक रंजना साहू हमारे समाज की गौरव है जनता की मांगों को प्रमुखता से विधानसभा में उठाया जो कि निश्चित ही गौरव का विषय है, शेड निर्माण के लोकार्पण के लिए समस्त ग्रामवासियों को बधाई। साहू समाज जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने सामाजिक नियमावली पर वक्ता के रूप में जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर करते हुए समाज के नियमों पर चलकर हमें सिद्ध करना होगा कि साहू समाज संगठित समाज है, और त्याग तपस्या दानशीलता के वंशज हैं। सामाजिक कार्यशाला में जन्म/जन्मोत्सव व शोक/मृत्यु संस्कार में रोहित साहू हसदा ने अपने विचार व्यक्त किए तो वही

सगाई व विवाह संस्कार पर वक्ता के रूप में खरतुली परिक्षेत्र अध्यक्ष ललित चौधरी ने संस्कारों की जानकारी दिए।नारी सशक्तिकरण पर गायत्री साहू ने सभा को संबोधित किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष लीला राम साहू, उपाध्यक्ष लखन साहू, सचिव धरम साहू, कोषाध्यक्ष गोरेलाल साहू, सह सचिव नेमचंद साहू, महिला उपाध्यक्ष केकेश्वरी साहू, संरक्षक कैलाश साहू, रामाधार साहू, रुद्री परीक्षेत्र उपाध्यक्ष रोशन साहू, सलाहकार केशव साहू, दयाराम साहू, मुकेश साहू, डोमन साहू, पूर्व परीक्षेत्र उपाध्यक्ष चंद्रकला साहू, पदमा गंजीर, देवानंद साहू सहित सभी पार प्रमुख व समाजिक बंधुजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news