धमतरी

कुरुद नपं से अलग हुई तीन पंचायतों में चुनाव प्रचार तेज
20-Jun-2023 4:42 PM
कुरुद नपं से अलग हुई तीन पंचायतों में चुनाव प्रचार तेज

चर्रा, चरमुडिय़ा एवं नवागांव के 5377 मतदाता चुनेंगे 3 सरपंच एवं 50 पंच

-‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 20 जून। कुरूद नगर पंचायत से अलग होकर वापस ग्राम पंचायत बने समीपस्थ ग्राम चर्रा, चरमुडिया एवं नवागांव में 3 सरपंच व 50 पंच का चुनाव कराने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है। इन तीन पंचायतों में सरपंच पद के 11 एवं पंच पद के 112 उम्मीदवार मैदान में हैं। 27 जून को होने वाले मतदान में यहां के 5377 मतदाता 3 सरपंच एवं 50 पंच परमेश्वर के भाग्य का फैसला करेंगे।

गौरतलब है कि 1982-83 में ग्राम पंचायत कुरुद का दर्जा बढ़ा कर नगर पालिका बनाने का फैसला किया गया  लेकिन यहां की आबादी इतनी नहीं थी। तत्कालीन विधायक डॉ.चन्द्रहास साहू की अगुवाई में ग्राम पंचायत चर्रा, चरमुडिया एवं नवागांव को मिलाकर 1984 में कुरुद को नगरपालिका बनाया गया। बाद के चुनाव में जीते भाजपा विधायक सोमप्रकाश गिरी ने नगरीय निकाय के संचालन हेतु अधिवक्ता एलपी गोस्वामी की अध्यक्षता में तेजराम चन्द्राकर, कृपाराम यादव, छगनलाल चन्द्राकर, कुंदनमल आसरानी, होमेन्द चन्द्राकर, निरंजन सिन्हा की एक परामर्शदात्री समिति बनाई थी। 1989 से 92 के बीच समिति ने कुछ अच्छे कामों के साथ नगर विकास की बुनियाद डाली थी। करीब दस साल कुरुद से जुड़े रहने के बाद विकास कार्यों में असंतुलन और तरह तरह के टेक्स पटाने के झंझट से तंग आकर 1993 में इन तीनों गांव के लोगों ने वापस पंचायत बनाने का फैसला किया। तब से इन पंचायतों का चुनाव अलग से कराया जाता है। कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चर्रा के 20 वार्डों में रहने वाली 1317 महिला एवं 1326 पुरुष मतदाता अगले पांच सालों के लिए अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट डालेंगे।

अजजा महिला वर्ग के लिए आरक्षित सरपंच पद के लिए इस बार कमलेश्वरी ध्रुव, चन्द्रिका बाई, एवं भगवती ध्रुव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां के 20 वार्ड में पंच बनने 44 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। इसी तरह 756 मतदाता संख्या वाले अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त आरक्षित ग्राम पंचायत नवागांव-उ में सरपंच पद के लिए वर्तमान सरपंच टिकेश साहू एवं रमेश साहू के बीच सीधा मुकाबला है। यहां 10 वार्डों में पंच पद के 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अजा महिला वर्ग के लिए आरक्षित 1978 मतदाता संख्या वाले ग्राम पंचायत चरमुडिया में सरपंच बनने सुरेखा गुरुदेव महिपाल, नीतू तेजेन्द्र तोडेकर, उर्वशी जितेन्द्र बांधेकर सहित सात उमीदवार अपनी किस्मत आजमा रही है।

पंच पद के लिए 20 वार्डों में 47 कैंडिडेट चुनाव जीत कर गांव के विकास में योगदान देने दिन रात एक कर रहे हैं। उपरोक्त तीन पंचायत के अलावा भखारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिलघट में अजा वर्ग के लिए आरक्षित हैं सरपंच के रिक्त पद को भरने दुसरी बार चुनाव कराए जा रहे हैं, लेकिन इस जाति का कोई व्यक्ति गांव में नहीं रहता, इसी वजह से इस बार भी किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।

अलग-अलग कारणों से रिक्त हुए पंचों के पदों को भरने ग्राम पंचायत कुम्हारी, दर्रा, नवागांव-क, सिलीडीह में एक एक पंच के लिए 27 जून को वोट डाले जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कुरुद विकासखण्ड में हो रहे पंचायत चुनाव में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने कुरूद तहसीलदार नीलकण्ठ जनबंधु को रिटर्निंग ऑफिसर, नायब तहसीलदार चंद्रकुमार साहू, मुकेश गजेन्द्र और जनपद  सीईओ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया है।

वर्मी कम्पोस्ट उठाव के लिए 21 से अभियान

राजनांदगांव, 20 जून। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत किसानों को वर्मी कम्पोस्ट शत-प्रतिशत उपलब्ध कराने के लिए गौठानों में 21 एवं 22 जून को अभियान आयोजित किया गया है।

जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने बताया कि जिले के सभी गौठानों में 21 एवं 22 जून को गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध रहेगा।

किसानों को गौठान में ही ऑनलाईन पर्ची जारी कर वर्मी कम्पोस्ट का उठाव किया जाएगा। वर्मी कम्पोस्ट विक्रय के लिए 21 एवं 22 को अभियान चलाकर किसानों को वर्मी कम्पोस्ट की ऑनलाईन पर्ची जारी किया जाएगा। गौठान में संपर्क कर वर्मी कम्पोस्ट के शत-प्रतिशत स्टाक का उठाव करने समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है। जिन किसानों को पूर्व में पर्ची जारी की गई है, लेकिन खाद का उठाव किसानों द्वारा नहीं किया गया हैं ऐसे किसानों से संपर्क कर खाद उठाव कराने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news