धमतरी

राष्ट्रपति से मुलाकात कर लौटे धमतरी के विशेष जनजाति समूह के सदस्यों ने विधायक डॉ.लक्ष्मी से की भेंट
21-Jun-2023 2:35 PM
राष्ट्रपति से मुलाकात कर लौटे धमतरी के विशेष जनजाति समूह के सदस्यों ने विधायक डॉ.लक्ष्मी से की भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 21 जूनष आदिम संस्कृति के संवाहकों से संवाद कार्यक्रम के तहत देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आमंत्रण पर भारत के 75 विशेष जनजाति वर्ग के सदस्यों ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर उनसे भेंट की तथा संसद भवन और राष्ट्रपति भवन का भ्रमण भी किया।

 इस दौरान प्रदेश के पांच विशेष जनजाति पहाड़ी कोरवा, बैगा, अबूझमाडिय़ा, बिरहोर और कमार के 80 सदस्यों का दल भी भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुआ। इनमें धमतरी जिले से विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग के ग्राम राजपुर निवासी बुधलाल, रामुलाल ग्राम बनबगौद की समारी, बिरनासिल्ली के  खिमांशु, फरसियां की कमला भी इसी संवाद कार्यक्रम में शिरकत की।

यात्रा से लौटने के बाद सदस्यों ने विधायक सिहावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव से भेंट कर अपने यात्रा के अनुभव साझा किए। इनमें से कई सदस्यों ने बताया कि वे पहली बार रेलगाड़ी की यात्रा किए और पहली बार दिल्ली गए। सभी सदस्य यात्रा से काफी उत्साहित और प्रसन्न हुए।

 

इस पर विधायक ने शुभकामनाएं देते हुए जनजातीय समूह के उत्थान के लिए जरूरी मार्गदर्शन दिए। ज्ञात हो कि भ्रमण कार्यक्रम का संचालन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग धमतरी डॉ.रेशमा खान द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news