धमतरी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रक्षित केंद्र धमतरी में योगाभ्यास
21-Jun-2023 2:39 PM
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रक्षित केंद्र धमतरी में योगाभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 21 जून। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन आज रक्षित केंद्र धमतरी में डॉ.हीरा महावर एवं उनकी पत्नी जया महावर द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें जया महावर द्वारा जिले के पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवानों को योग के अलग-अलग आसनों के बारे में बताया गया एवं योग क्रिया का प्रदर्शन कर उनके द्वारा योगा से होने वाले फायदा के बारे में भी बताया गया।

शरीर, मन और आत्मा को हर स्तर पर स्वस्थ रहने के लिए योग का विशेष महत्व है। इनकी ऐसी कई विधियाँ हैं, जिनका नियमित अभ्यास करके व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ एवं निरोगी बने रह सकता है। जवानों को स्वस्थ एवं निरोगी रखने के उद्देश्यों को लेकर योग शिविर का आयोजन किया गया था।

जिले के सभी थाना चौकी के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा भी अपने अपने थाना चौकी में योगा किया गया।

योगा के समापन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर द्वारा डॉ.हीरा महावर एवं उनकी पत्नी जया महावर एवं डॉ.प्रभात गुप्ता को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

आज के योग शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव, नेहा राव पवार, डॉ.हीरा महावर एवं उनकी पत्नी जया महावर,डॉ. प्रभात गुप्ता, रक्षित निरीक्षक के.देव राजू, निरी.सत्यकला रामटेके, उनि.संतोष साहू, सउनि.रामावतार राजपूत एवं योगा टीम से श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती तुलेश, श्वेता नाहर, आस्था जैन, मनीष गोठी, लक्ष्मी देवांगन, आरती अग्रवाल, मनमीत तलुजा, सौम्या ददलानी सहित रक्षित केंद्र धमतरी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news