सूरजपुर

राईस मिल में लगी आग, 30 लाख का भूसा खाक
21-Jun-2023 9:08 PM
राईस मिल में लगी आग, 30 लाख का भूसा खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 21 जून।
  नयनपुर औद्योगिक परिक्षेत्र में स्थापित मित्तल राइस मिल में भूसे के ढेर में आग लग  गई।  नगर सेना की फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत कर आग को किसी तरह से काबू किया। हालांकि आग से मिलर का पूरा भूसा जलकर खाक हो गया। आगजनी में तीस लाख से ऊपर की क्षति की आशंका है। 

मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र नयनपुर में मित्तल राइस मिल का संचालन नीरज कुमार मित्तल के द्वारा किया जाता है। इन दिनों शासन की कस्टम मिलिंग का कार्य प्रगति पर है और तीन शिफ्ट में मिलें चल रही है। इसी दौरान दो दिन पूर्व राइस मिल परिसर के पीछे चारदीवारी के अंदर उठे धुएं को देखकर कर्मचारियों ने मिल संचालक को सूचना दी। जिस पर आनन-फानन में आग बुझाने के प्रयास प्रारंभ हो गए। तत्काल मौके पर पहुंची जिला नगर सेना के फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत करने के बाद भूसे में लगी आग को काबू पाया है और भूसे के ढेर में लगी आग ठंडी हो पाई है। आगजनी से राइस मिलर का पूरा भुसा जलकर राख हो गया है। 

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, परंतु ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी असामाजिक तत्व या अन्य कारणों से आग लगी है। 

बहरहाल आग लगने की इस घटना से आसपास के अन्य औद्योगिक इकाईयों और राइस मिल संचालक भी सावधान व सचेत हो गए हैं। पूर्व में भी नयनपुर परिक्षेत्र में चोरी इत्यादि घटनाओं को लेकर वहां के उद्योगों के संचालकों ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है और खुद चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news