सूरजपुर

एटक ने रेहर गायत्री केतकी सहक्षेत्र कार्यालय के समक्ष मांगों को लेकर दिया धरना
22-Jun-2023 4:33 PM
एटक ने रेहर गायत्री केतकी सहक्षेत्र कार्यालय के समक्ष मांगों को लेकर दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 22 जून। संयुक्त कोयला मजदूर संगठन (एटक) द्वारा रेहर गायत्री केतकी सहक्षेत्र कार्यालय के समक्ष अपनी 24 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन किया। आंदोलन के तीसरे दिन रेहर, गायत्री, केतकी खदानों की समस्याओं के संबंध में क्षेत्रीय महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए जमकर नारेबाजी की गई।

संघ के क्षेत्रीय सचिव का. पंकज गर्ग ने कामगारों की समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि तीनों खदानों में मूलभूत सुविधाओं का बेहद ही अभाव है। खदान के भीतर एवं बाहर स्वच्छ पेयजल की कमी है खदान के अंदर शौचालय उपलब्ध नहीं है एवं बाहर में जो शौचालय उपलब्ध है उनका संचालन सही तरीके से नहीं होने की वजह से बेकार पड़े हैं,खदानों के कैंटीन का संचालन सही नहीं हो रहा है।

केतकी भूमिगत खदान जिसे एमडीओ मोड में चालू किया जा रहा है,उसमे कई आवश्यक पदों का प्रावधान नहीं रखा गया है जिससे भविष्य में आर्थिक एवं सुरक्षा संबंधी गड़बड़ी होने की संभावना है। समय पाल के अभाव में एक ही पल्ली में तीनों पल्लीयों उपस्थिति दर्ज होती है,साथ ही गायत्री भूमिगत खदान जो कि क्षेत्र की संख्या बल के मामले में सबसे बड़ी खदान है वहां पिछले कई वर्षों से बिल से संबंधित डाटा पूर्ण अपडेट नहीं होने  के कारण कर्मचारियों को वेतन संबंधी विसंगतियों का सामना करना पड़ रहा है।

आशंका है कि 11 वेतन समझौते के लागू होने में भी गड़बड़ी होगी जिससे कर्मचारियों को पूर्ण लाभ  नहीं मिल पाएगा। रेहर गायत्री भूमिगत खदानों में व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है।  प्रबंधन एवं दिगर यूनियन की चुप्पी बनी हुई है। रेहर गायत्री केतकी खदान के कर्मचारी ग्रेच्यूटी, फंड एवं अन्य बकाया राशि भुगतान हेतु दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं परंतु प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंगती प्रबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ता कि मजदूर किस बदहाली में जी रहे हैं।

श्रमसंघ के आंदोलन के माध्यम से मांग करता है कि मजदूरों एवं खान से संबंधित सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाना चाहिए अन्यथा संघ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।

 इसके साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष का. हीरालाल, का. वी सी जैन, का. विनोद सिंह एवं का. सजल मित्रा ने सभी को संबोधित करते हुए  इंसेंटिव में अनियमितता, खान परिसर में लाइटिंग की कमी,संचार व्यवस्था, शिफ्ट बस जैसे कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर अपने विचार रखे।

आंदोलन में का. के के सिंह, का. बेनुगोपाल, का. चंदन, का. मनोज, का. सलमान,का. पी डी ठाकुर, का. अखय,का. नरेंद्र यादव, का. महेश उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news