सूरजपुर

एटक ने कुम्दा सहक्षेत्र कार्यालय के सामने किया धरना-प्रदर्शन
22-Jun-2023 7:42 PM
एटक ने कुम्दा सहक्षेत्र कार्यालय के सामने किया धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिश्रामपुर,22 जून।
संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) द्वारा एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में चलाए जा रहे हल्ला बोल कार्यक्रम के चौथे दिन भारी बारिश में कुम्दा सहक्षेत्र कार्यालय के समक्ष अपने 15 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन किया। धरना स्थल पर आंदोलनकारियों द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा। 

क्षेत्रीय सचिव का. पंकज कुमार गर्ग ने कहा कि कुम्दा सहक्षेत्र के कालोनियों के लिए लाखों रुपए की लागत से बनाए गए एसटीपी प्लांट को आधे अधूरे कार्य के साथ चालू कर दिया गया, जिससे एसटीपी प्लांट के पूर्ण क्षमता से कार्य करने एवं उसके उद्देश्यों पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग गया है। कॉलोनी वासी शुद्ध पेयजल के अभाव में परेशान हो रहे हैं। कंपनी के द्वारा खदान के कर्मचारियों के सीएमपीएफ नामनी हेतु सभी कर्मचारियों का नॉमिनी फॉर्म भरने का लक्ष्य रखा गया है किंतु कुम्दा सहक्षेत्र मे प्रबंधन द्वारा अभी तक 10 फीसदी कर्मचारियों का नामनी फार्म भी नहीं भरा गया है। कंपनी के द्वारा सभी आवास को बेहतर बनाने हेतु डिसेंट हाउस के तहत रिपेयरिंग किया गया परंतु कुम्दा सहक्षेत्र के कॉलोनी आवासों का आधा अधूरा रिपेयर कर छोड़ दिया गया, प्रबंधन की इस लापरवाही के चलते आज भी कुम्दा कॉलोनी के लोग आवास मरम्मत हेतु परेशान हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए चलाए जाने वाले किसी भी स्कीम का लाभ कुम्दा सहक्षेत्र के कर्मचारियों को स्थानीय प्रबंधन की लापरवाही के चलते नहीं मिलता है फिर भी यहां के प्रबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ता है। खदानों में रविवारीय ड्यूटी के नाम पर सरेआम भेदभाव किया जाता है विशेष लोगों को चिन्हित कर रविवार ड्यूटी का आवंटन किया जा रहा है। 

क्षेत्रिय सचिव ने प्रबंधन को आगाह किया कि  प्रबंधन अपने क्रियाकलाप  को सुधारें और कर्मचारियों के हित के लिए कार्य करें अन्यथा संघ उचित कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही का. हरगोविंद सिंह, का. राम इकबाल,का. हरेन्द्र ने संबोधित करते हुए कुम्दा सहक्षेत्र की समस्याओं एवं मांग पत्र के सभी बिंदुओं से अवगत् कराया। धरना प्रदर्शन में का. अशोक सिंह, का0सतेन्द्र राय, का. सिकन्दर, का. विजय, का. महेश, का. प्रभात, का.वामन राव ,का. जोगेंद्र, का. विनय.एवं अन्य साथी उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news