जशपुर

नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के 14 छात्र सब-इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा में सफल
22-Jun-2023 7:55 PM
नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के 14 छात्र सब-इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा में सफल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुर, 22 जून। जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास निधि मद से संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में अध्यनरत 14 अभ्यर्थियों ने व्यापम द्वारा 26 से 29 मई तक आयोजित छ.ग पुलिस सब-इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की है।

 इन सभी छात्रों का चयन अगले चरण में होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया गया है, जिसका आयोजन रायपुर में 18 जुलाई से किया जाना है। नवसंकल्प के प्राचार्य डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य परीक्षा में संस्थान के 14 अभ्यर्थियों ने परीक्षा क्वालीफाई की है।

परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों में नवसंकल्प के रविशंकर सिंह, पवन कुमार पैंकरा, समीर मिंज, समिता चक्रेश, सीमा पैंकरा, यशवंत कुमार साहू, शिरोमणि भगत, दीपक कुजूर, अभिषेक भगत, अंशु बाई, राखी यादव, विजय सिदार, अशोक देवांगन, प्रीती बघेल ने सफलता पाई है।

अभ्यर्थियों के सफलता पर कलेक्टर जशपुर डॉ. रवि मित्तल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संबित मिश्रा, जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह, नवसंकल्प के प्राचार्य डॉ. अनिल श्रीवास्तव, संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, एवं नवसंकल्प की पूरी शैक्षणिक टीम मिथलेश पाठक, आशुतोष चौबे, विनीत तिवारी, विवेक पाठक, मनीष गुप्ता, शैलेश कोसले, खुशबू द्विवेदी ने बधाई दी है।

ज्ञात हो कि संस्थान में सब-इंस्पेक्टर प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा दोनों हेतु कक्षाओं का आयोजन आवासीय व्यवस्था के साथ किया गया था। वर्तमान में ये सभी चयनित छात्र नवसंकल्प एवं जशपुर पुलिस द्वारा आयोजित फिजिकल ट्रेनिग में पुलिस ग्राउंड जशपुर में प्रतिदिन अंतिम चरण हेतु तैयारी कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news