जशपुर

एनएच पर ट्रकों से लूटपाट करने की कोशिश
24-Jun-2023 8:10 PM
एनएच पर ट्रकों से लूटपाट करने की कोशिश

   कार के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 जशपुरनगर, 24 जून।
छत्तीसगढ़ और झारखण्ड सीमा से लगे जशपुर जिले की लोदाम पुलिस ने नेशनल हाईवे पर ट्रकों के साथ लूटपाट करने की कोशिश करने वाले 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कार को भी जब्त किया है। 

बताया जा रहा है कि कार के अंदर लाठी डंडे और पत्थर के टुकड़े रखे हुए थे। जिस कार को पुलिस ने जब्त किया है वह किसी डॉक्टर का बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी लोरो के पास थे और लोरो में महाराष्ट्र के एक ट्रक को रोकने की कोशिश करने लगे। ट्रक ड्राइवर इनकी हरकतों को देखकर ट्रक ड्राइवर रोकने के बजाय ट्रक की रफ्तार तेज कर दी। ट्रक को भागते देख आरोपियों ने ट्रक को कार से ही पीछा करना शुरू कर दिया। पीछा करने के दौरान आरोपियों ने ट्रक पर पत्थर फेंकने की भी कोशिश की। 

इसी बीच रास्ते में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को भी आरोपी धमकी देने लगे। आरोपियों ने ट्रक का पीछा करना जारी रखा। इतने में लोदाम पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला और लोदाम पुलिस ने घेराबंदी करना शुरू कर दिया।
लोदाम पुलिस की घेराबंदी में आरोपी बुरी तरह फँस गये, लेकिन इसी बीच कार में बैठे 2 आरोपी कार से उतरकर जंगल की ओर भाग गए। लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से जंगल मे भागे दोनों आरोपी भी पकड़े गए। कार में कुल 5 आरोपी थे, जो लाठी डंडे और पत्थर से लैस थे ।

पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि कार किसी डॉक्टर के नाम पर है। पुलिस अभी भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस हिरासत में आये सभी 5 आरोपियों में से 3 आरोपी दुलदुला क्षेत्र के ही हंै एवं 2 अन्य लोगों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

आरोपियों ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे आरोपियों ने लोरो के पास कई ट्रकों को रोकने की कोशिश कर रहे थे। ट्रकों के नहीं रोकने पर उनके द्वारा पत्थर मारा जा रहा था। इसी क्रम में महाराष्ट्र के एक ट्रक को भी इन्होंने रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर इनके चंगुल से बचने के लिए गाड़ी को स्पीड में भगाना शुरू कर दिया। 

बताया जा रहा है कि ट्रक और कार दोनों नेशनल हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में दौड़ रहे थे। ट्रक ड्राइवर इनके पत्थरों के प्रहार से बचने के लिए गाड़ी को आड़ा तिरछा भगाने में लगा था और आरोपी भी ट्रक का उसी अंदाज में पीछा कर रहे थे। बहरहाल पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news