जशपुर

पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल मशाल से हमला
26-Jun-2023 8:13 PM
 पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल मशाल से हमला

एएसआई जख्मी, आरोपी गिरफ्तार

वारंट तामील करते समय हुआ था हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 26 जून। बागबहार जमानत में घूम रहे आरोपी द्वारा पेशी में उपस्थित नहीं होने पर सात दिन पूर्व गिरफ्तारी वारन्ट की तामिली करने गए बागबहार पुलिस पर पत्थर से हमला किया गया। पुलिस बल अपनी जान बचाकर थाना पहुंची थी, उसी आरोपी को जब कल दुबारा पकडऩे गई तो फिर हमला कर पुलिसवालों को घायल कर दिया। इस हमले में एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 मामला जशपुर जिले के बागबहार थाने की कुकरगांव जमचट्टा का बताया जा रहा है। यहां के लघु तिर्की नामक आरोपी पूर्व में एक मामले में न्यायालय से जमानत पर छूटा था, लेकिन पेशी में नहीं जा रहा था, जिसके बाद गिरफ्तारी वारंट निकल गया।

 उक्त वारंटी को 19 तारीख को बागबहार पुलिस जब वारंट तामिल करने गई तो उसने पत्थर से हमला कर पुलिस को घायल कर दिया था। पुन: कल शासकीय कार्य में व्यवधान का अपराध पंजीबद्ध कर जब कोतबा व बागबहार पुलिस दलबल के साथ उसे पकडऩे गए तो मशाल में पेट्रोल से हमला करना शुरू कर दिया। आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हमले में एएसआई जीवन नाथ गिरी गम्भीर रूप से घायल हो गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news