सूरजपुर

हर बच्चे को शिक्षा से जोडऩे सरकार कर रही है पहल-प्रेमसाय
01-Jul-2023 9:00 PM
हर बच्चे को शिक्षा से जोडऩे सरकार कर रही है पहल-प्रेमसाय

   बच्चों को तिलक लगाकर विद्यालय में कराया प्रवेश   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
प्रतापपुर,1 जुलाई।
ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित की गई, जिसमें प्रतापपुर विकासखंड के तमाम शिक्षक एवं नव प्रवेशी बच्चे एवं स्कूली छात्र छात्राएं सहित अभिभावक उपस्थित थे। 

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में उक्त शाला प्रवेश उत्सव संपन्न हुआ,जहां पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर मंत्री का स्वागत किया गया तथा स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत करते हुए आए हुए जनप्रतिनिधि सहित तमाम शिक्षक शिक्षकों का मन मोह लिया। 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन छत्तीसगढ़ की सरकार ने गरीब एवं पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए ग्राम गांव तक स्कूल खोला हुआ है,जहां शिक्षा एवं विकास को जोड़ते हुए सडक़ बिजली पानी सहित रोजगार व बच्चों के पढऩे के लिए स्कूल में पर्याप्त साधन दिए गए हैं, जहां से बच्चे पढ़-लिखकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हंै। हर बच्चे को शिक्षा से जोडऩे के लिए सरकार के द्वारा पहल की जा रही है, वहीं शिक्षा में और भी रुचि लाने के लिए बच्चों को कई तरह से उत्साहित करते हुए सरकार के द्वारा सहयोग किया जा रहा है, वहीं प्रतापपुर क्षेत्र में विकास की गति को तेज किया गया है तथा शिक्षा से संबंधित ढेरों बातें उन्होंने अपने उद्बोधन में कही तथा शिक्षकों से भी कहा कि बच्चों से घुल मिलकर अच्छा से अच्छा बच्चों का पढ़ाई के माध्यम से भविष्य सुधारने की बात कही।

इस दौरान  बच्चों को मिठाई खिलाकर तिलक लगाकर आए हुए सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रवेश उत्सव के माध्यम से स्वागत किए तथा उनको गिफ्ट भी भेंट किए।

प्रतापपुर क्षेत्र के जितने भी रिटायर्ड शिक्षा विभाग से संबंधित कर्मचारी थे, उनको पुष्प अर्पित करते हुए साल श्रीफल से स्वागत किया गया जो काफी उत्साह पूर्ण था। शिक्षकों का सम्मान करते हुए मेधावी छात्र छात्राओं को जो बोर्ड परीक्षा में सफल रहे हैं उनको शुभकामनाएं देते हुए अपने स्कूल में प्रथम आए सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किए एवं आगे आने वाली कठिनाइयों का सामना करने की बात कहते हुए अच्छा से अच्छा शिक्षा व्यवस्था देने की बात कही।

दिव्यांग बालसाय को नहीं मिला ट्राईसाइकिल
केरता निवासी बालसाय दोनों पैरों से दिव्यांग है, जमीन पर घसीट कर चलता है, एक ट्राईसाइकिल के लिए तरस रहा है। वह अधिकारियों के सामने कई बार दौड़-धूप किया, पर उसे अभी तक बैटरी वाली ट्राईसाइकिल नहीं मिला। आज के शाला प्रवेश उत्सव के दौरान उक्त व्यक्ति नम आंखों से लोगों के सामने अधिकारी के सामने गिड़गिड़ा रहा था तथा पांच बार चक्कर लगाने के बाद भी आज ट्राईसाइकिल नहीं मिलने से वह बहुत दुखी मन से अपने घर की ओर लौट गया, वहां पर बैठे तमाम लोगों ने इस नजारा को देखा। वहां लोगों ने जनपद पंचायत सीईओ से इस विषय में बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे ट्राईसाइकिल प्रदान की जाएगी।

इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सतीश चौबे,बनवारी गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता,मीडिया प्रभारी राजेश गुप्ता,मां महामाया शक्कर कारखाना अध्यक्ष विद्या सिंह,उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे,नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी,नवीन जायसवाल,सुरेश चक्रधारी,प्रियकल तिवारी, गोल्डी कश्यप,विक्कू गुप्ता,मोना खान,प्रणव दुबे,विजय नारायण कुशवाहा,रविंद्र सिंह,मनोज सिंह,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एमएस ध्रुव,जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल,राकेश मोहन मिश्रा,एसडीओपी अमोलक सिंह,जनपद पंचायत सीईओ मोहम्मद निजामुद्दीन,थाना प्रभारी किशोर तिग्गा,स्वामी आत्मानंद प्राचार्य केबी यादव,एकलव्य स्कूल गुड्डन तिवारी सहित भारी संख्या में गणमान्य जन शिक्षक शिक्षिका बच्चे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news