महासमुन्द

मोदी सरकार के 9 साल की विकास गाथा को गांव-गांव पहुंचा रही है अलका
05-Jul-2023 3:26 PM
मोदी सरकार के 9 साल की विकास गाथा को गांव-गांव पहुंचा रही है अलका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 5 जुलाई।
भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आव्हान पर 9 साल बेमिसाल मोदी सरकार के पूर्ण होने पर विकास गाथा को बताने विभिन्न कार्यक्रम महा संपर्क अभियान तहत चलाया जा रहे हैं। 

इसी तारतम्य में विकास गाथा को बताने अलकाचंद्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा एवं सदस्य जिला पंचायत खल्लारी विधानसभा के विभिन्न ग्राम साभर गांजर तेंदुकोना शिकारी पाली भीखा पाली घोच घोघरा बेलडीह छिंदौली खेड़ी गांव भुरकोनी कसेकेरा सुखरीदाबरी  बागबाहरा कौहाकुड़ा कौसरा ठाकुरी पाली मजरही जुनवानी खुर्द हरना दादर कमरोद आदि ग्रामों में पहुंचकर आमजन से संपर्क संवाद वरिष्ठ जनों से मिलकर कर रही है। साथ में स्टिकर और पंपलेट वितरण भी किया जा रहा है।

अलका ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद भारत विश्व में सिरमौर बनकर उभर रहा है। आज विश्व गुरु और विश्व महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। मोदी सरकार ने जहां एक और सेवा सुशासन गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी वहीं दूसरी ओर वैश्विक नेता के रूप में भी उभरे हैं। 

आज गरीब  कल्याण योजना के अंतर्गत 81 करोड़ 35 लाख से अधिक लोगों को मुक्त अनाज 3 करोड़ गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का मकान 12 करोड़ परिवार को सीधे नल से साफ जल एक 40 करोड़ से अधिक महिलाओं के जनधन खाता 19 करोड़ परिवारों को आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा 10 करोड़ लोगों को उज्जवला गैस योजना का लाभ मोदी सरकार के कार्यकाल में मिला है ।

अयोध्या अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण दिव्या काशी भव्य काशी कॉरिडोर का निर्माण उज्जैन महाकाल कॉरिडोर का निर्माण बाबा केदारनाथ का सौंदरीकरण बद्रीनाथ धाम दर्शन हुआ आसान मोदी के पक्के इरादों से संभव हुआ है। कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति तीन तलाक बिल एक ऐतिहासिक निर्णय रहा है। 
अल्का ने बताया कि गांव-गांव में लोग सिर्फ मोदी मोदी के नारे लगाकर 2024 में है पुन: मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में ग्रामीण जन देखना चाह रहे हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news