महासमुन्द

राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन शुरू
05-Jul-2023 8:51 PM
राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 5 जुलाई। विगत एक जुलाई को राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन का शुभारंभ किया गया। केन्द्र स्तर पर प्रधानमंत्री एवं राज्य स्तर पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के करकमलों के माध्यम से शुभारंभ हुआ। जिला स्तर पर सिकल सेल पीडि़त व पॉजिटिव मरीज जिला स्तरीय शुभारंभ अवसर पर उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के माध्यम से 12 पीडि़त मरीजों को सिकल सेल जेनेटिक कार्ड का वितरण कर सिकल सेल डिसीस एल्लिमिनेशन मिशन कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारियां भी दी गई।

शुभारंभ कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी-अधिकारीगणों एवं पीडि़त मरीजों सहित जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, नेशनल सिकल सेल डिसीस एल्लिमिनेशन मिशन के शुभारंभ कार्यक्रम में विडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से शामिल हुए।

मिशन के शुभारंभ अवसर पर जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में सिकल सेल जांच किये जाने हेतु विशेष शिविर आयोजन किया गया। जिसमें इस रोग से मरीजों का सिकल सेल व अन्य स्वास्थ्य जांच किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में ग्रामवार शिविर आयोजित कर 0 से 40 वर्ष के समस्त आमजनों व चिरायु दलों के माध्यम से जिले के समस्त स्कूल एवं आगनबाड़ी में दर्ज बच्चों का सिकल सेल परीक्षण किये जाने हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार किए जाएंगे। संबंधित गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के साथ स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news